भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1, वनडे में नंबर 2

Webdunia
शुक्रवार, 3 मई 2019 (00:38 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा जारी रैंकिंग में टेस्ट प्रारूप में अपने नंबर 1 तथा वन-डे में अपने नंबर 2 पायदान पर बरकरार है। भारत के अलावा इंग्लैंड ने वन-डे में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। आईसीसी विश्वकप की मेजबान इंग्लिश टीम 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
 
आईसीसी ने गुरुवार को टीम रैंकिंग जारी की जिसमें 2015-16 के सीरीज परिणामों को गणना से हटा दिया गया है जबकि 2016-17 और 2017-18 के परिणामों को 50 प्रतिशत ही आंका गया है लेकिन उसके बाद की सीरीज को 100 फीसदी आंका गया है।
 
भारत अक्टूबर 2016 से टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर बना हुआ है। हालांकि मौजूदा टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत की न्यूजीलैंड पर बढ़त 8 से कम होकर 2 अंक रह गई है। भारत के तीन रेटिंग अंक कम हुए हैं लेकिन वह 113 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
 
भारत की दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 तथा श्रीलंका पर 2-1 की सीरीज जीत 2015-16 सत्रों में शामिल थी इसलिए उसे मौजूदा गणना में शामिल नहीं किया गया जिससे उसे तीन अंकों का नुकसान हो गया।


न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बार 0-2 की शिकस्त को मौजूदा रैंकिंग अवधि से बाहर रखा गया, जिससे उसे तीन अंकों का फायदा हो गया और वह 111 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।
 
रैंकिंग में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से एक स्थान की अदला-बदली करते हुए 105 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल कर लिया है जबकि ऑस्ट्रेलिया छ: अंकों के नुकसान के साथ 98 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह निराशाजनक रहा कि 2015-16 में उसने 5 में से 4 सीरीज जीतने के बावजूद यह नुकसान उठाया है।
 
इसके अलावा सातवें नंबर की पाकिस्तान और आठवें नंबर की वेस्टइंडीज के बीच अब 11 अंकों का फासला कम होकर केवल 2 रह गया है। बांग्लादेश 9वें और जिम्बाब्वे 10वें नंबर पर हैं।
       
वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड ने अपनी शीर्ष रैंकिंग बरकरार रखी है लेकिन 30 मई से होने वाले विश्वकप में नंबर वन टीम के तौर पर बने रहने के लिए उसे एकमात्र वन-डे में आयरलैंड को और पाकिस्तान से घरेलू सीरीज कम से कम 3-2 से जीतनी होगी।
 
इंग्लैंड को हालांकि एक अंक का नुकसान हुआ है और उसके 123 अंक है जबकि भारत को एक अंक का फायदा हुआ है और वह 121 अंक लेकर दूसरे पायदान पर बरकरार है तथा इंग्लैंड से उसका फासला अब केवल 2 अंक का रह गया है।
 
दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए तीसरी रैंकिंग हासिल कर ली है जबकि एक अन्य बदलाव में वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका से एक स्थान आगे निकल गई है। विंडीज अब वनडे रैंकिंग में आठवें पायदान पर है जबकि श्रीलंका नौवें नंबर पर है।
 
वनडे में कोई भी टीम शीर्ष-10 से बाहर नहीं हुई है और साफ है कि इस बार विश्वकप में सभी 10 रैंकिंग की टीमें उतरेंगी। इस वर्ष चार में से तीन टीमों को वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन-2 के बाद वनडे दर्जा दिया गया है। लेकिन नामीबिया, हॉलैंड, ओमान और अमेरिका ने हालांकि अभी अधिक वनडे नहीं खेले हैं इसलिए वह रैंकिंग तालिका में अभी शामिल नहीं हो सकी हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगले महीने इन दो मैदानों पर इंग्लैंड खेलेगी पाकिस्तान से 3 टेस्ट मैच

विराट कोहली कैसे पहुंचे Fab 4 के अंतिम पायदान पर, 4 साल में 2 टेस्ट शतक के साथ यह भी रहा कारण

IND vs AUS : इन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाने पर होगा ऑस्ट्रेलिया का ध्यान

IND vs BAN :149 रनों पर भारतीय पेस बेट्री ने चेपॉक पर समेटी बांग्लादेश की पहली पारी

अगला लेख
More