दुबई। लाहौर में इंडिपेडेंस कप में विश्व एकादश टीम की सफल मेजबानी से संतुष्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को यहां कहा कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी किसी चमत्कारिक तरीके से नहीं हो सकती।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने एक वीडियो संदेश में कहा कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी रातोंरात नहीं होने वाली, इसमें समय लगेगा। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फाइनल उस दिशा में पहला कदम था और विश्व एकादश का दौरा दूसरा।
उन्होंने कहा कि हमने यह दिखा दिया कि यहां एक शहर में टी-20 प्रारूप के मैच का आयोजन किया जा सकता है। अब अगला कदम लेना होगा, जिसमें एक से ज्यादा शहरों में टूर्नामेंट कराना शामिल है। अगला कदम यह भी हो सकता है कि आईसीसी का कोई पूर्ण सदस्य देश पाकिस्तान का दौरा करे। उन्होंने कहा कि विश्व एकादश के दौरे से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों का भी पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर भरोसा बढ़ेगा। (भाषा)