दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को 18 से 22 जून तक साउथम्प्टन के हैम्पशायर बाउल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा की है।
आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार मैच रेफरी के एलीट पैनल के सदस्य क्रिस ब्रॉड मैच की देखरेख करेंगे, जबकि अंपायरों के एलीट पैनल के सदस्य रिचर्ड इलिंगवर्थ और माइकल गफ मैच में अंपायरिंग करेंगे। रिचर्ड केटलबोरो, जो एलीट पैनल के सदस्य भी हैं, टीवी अंपायर होंगे और आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ अंपायर के एलेक्स व्हार्फ चौथे अधिकारी होंगे।
आईसीसी के अंपायर एवं रेफरी के एलीट पैनल के वरिष्ठ प्रबंधक एड्रियन ग्रिफिथ ने इस पर कहा, “ हमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की एक अनुभवी टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। कोरोना महामारी के चलते यह आसान समय नहीं रहा है, लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि उनके पास शीर्ष स्तर के अधिकारियों का एक समूह है जो वर्षों से कंसिसटेंट हैं। हम इन सभी को शुभकामनाएं देते हैं। ”(वार्ता)