Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Ben Stokes के समझ के बाहर रांची की पिच, बोले ऐसा पहले कभी नहीं देखा

उन्होंने कहा दूर से देखने पर पिच पर घास की अच्छी परत दिखाई दे रही थी लेकिन करीब जाकर देखने पर कई दरारें दिख रही थी

हमें फॉलो करें Ben Stokes के समझ के बाहर रांची की पिच, बोले ऐसा पहले कभी नहीं देखा

WD Sports Desk

, गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (12:46 IST)
Ben Stokes on Ranchi Pitch IND vs ENG 4th test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच धोनी (MS Dhoni) के गृहनगर रांची में खेला जाएगा। यह इंग्लैंड की टीम के लिए एक महत्वपूर्ण मैच होने वाला है क्योंकि दोनों टीमों के बीच सीरीज 2-1 है, जहां भारत आगे चल रहा है, उसे निर्णायक मैच में पहुंचने के लिए इसे जीतना होगा जो धर्मशाला में खेला जाएगा। 
 
बुधवार को दोनों कप्तानों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने Practice Session के पहले पिच का मुआयना किया। इंग्लैंड की टीम ने सुबह के सत्र में अभ्यास किया, भारतीय टीम ने शाम को अभ्यास किया।


इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का कहना है कि उन्हें इस पिच का बर्ताव समझ नहीं आ रहा है, उन्होंने ऐसी पिच पहले कभी नहीं देखी इसलिए उन्हें नहीं पता कि यह पिच कैसा बर्ताव करने वाली है। उन्होंने कहा दूर से देखने पर पिच पर घास की अच्छी परत दिखाई दे रही थी लेकिन करीब जाकर देखने पर कई दरारें दिख रही थी, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पक्षों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं। 
webdunia
 
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार स्टोक्स ने कहा,‘‘यह देखने में दिलचस्प लग रही है। मैं इस तरह की पिच के बारे में नहीं जानता इसलिए अधिक कुछ नहीं कह सकता हूं। मैंने इससे पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी इसलिए मुझे किसी तरह का अंदाजा नहीं है। मैं नहीं जानता कि यह किस तरह का व्यवहार करेगी।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘ड्रेसिंग रूम से देखने पर इसमें घास नजर आती है लेकिन जब आप पास जाते हो तो यह पूरी तरह से भिन्न दिखती है। इसमें कुछ दरारें नजर आती हैं।’’

webdunia

 
पिच की प्रकृति के कारण इंग्लैंड को अपनी अंतिम एकादश की घोषणा करने में भी देर हुई। मार्क वुड (Mark Wood) की जगह तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन (Ollie Robinson) का टीम में जगह बनाना तय है लेकिन अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि शोएब बशीर (Shoaib Bashir) के रूप में चौथा स्पिनर रखना है या डैन लॉरेंस (Dan Lawrence) के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज। लॉरेंस उपयोगी ऑफ स्पिनर भी हैं।

webdunia

 
स्टोक्स ने कहा,‘‘रॉबिंसन के पास अविश्वसनीय कौशल है जिससे वह दुनिया में कहीं भी सफल गेंदबाज बन सकता है। इंग्लैंड में हमने देखा कि वह बेहद कुशल गेंदबाज है लेकिन पाकिस्तान में हमने उसमें इससे भी अधिक कुछ देखा।’’
माना जा रहा है कि स्टोक्स चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर सकते हैं। इस बारे में इस ऑलराउंडर ने कहा,‘‘मेरा घुटना गेंदबाजी करने के लिए बेहतर स्थिति में है। उस 20 मिनट के बैरियर को पार करना अच्छा है जिस पर अभी मैं काम कर रहा हूं। यह थोड़ा सख्त है लेकिन हम अभी इंतजार करेंगे।’’
 
 
Vice Captain Ollie Pope ने भी पिच के दोहरे स्वरूप की ओर इशारा किया
उन्होंने कहा "वहां बहुत सारी दरारें हैं। यह बहुत प्लेटदार है, और उन्होंने इसे गीला भी कर दिया है, जो आम तौर पर सूख जाता है। यह जरूरी नहीं कि इस समय बेल्टिंग विकेट की तरह दिखे। ऐसा लगता है कि इसका आधा हिस्सा अच्छा है , और फिर बहुत सारी परतदार दरारें हैं। मुझे लगता है कि कल भारतीय टीम के विकेट देखने के बाद हम देखेंगे कि क्या होता है, फिर वहां से निर्णय लेंगे।"
 
webdunia

 
"अगर यह पहली गेंद से स्पिन होती है तो इससे टॉस की भूमिका महत्वहीन हो जाएगी। इससे मैदान पर बराबरी की टक्कर होगी। काफी दफा शुरू में विकेट सपाट होता है लेकिन फिर यह खराब होने लगता है। हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहला टेस्ट जीता। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछले दो टेस्ट जीते। अगर आप थोड़े सपाट विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हैं तो इससे नतीजा तय नहीं होता लेकिन इससे आपको फायदा मिलता है।"
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIH Pro League: भारत शूटआउट में नीदरलैंड से 2-4 से हारा