Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हाशिम अमला बने 50 शतक जड़ने वाले सातवें बल्लेबाज

हमें फॉलो करें हाशिम अमला बने 50 शतक जड़ने वाले सातवें बल्लेबाज
, शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (22:49 IST)
सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए। इस सूची में भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। 
अमला ने यहां श्रीलंका के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़कर यह उपलब्धि हासिल की। दाएं हाथ के इस कलात्मक बल्लेबाज ने 100 टेस्ट मैचों में 26 और 145 वनडे में 24 शतक सैकड़े जड़े हैं। 
 
अमला से पहले तेंदुलकर (100 शतक), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (71), श्रीलंका के कुमार संगकारा (63), दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (62), श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (54) और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (53) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इनमें से अब केवल अमला ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं। 
 
दक्षिण अफ्रीका के डिविलियर्स (45 शतक) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (43 शतक) भी इस सूची में अपना नाम लिखवाने की स्थिति में हैं। अमला ने वनडे में 24वां शतक पूरा करके अपने साथी डिविलियर्स की बराबरी की। वनडे में उनसे अधिक शतक तेंदुलकर (49), पोंटिंग (30), सनथ जयसूर्या (28), कोहली (27) और संगकारा (25) के नाम पर दर्ज हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लसिथ मलिंगा की एक साल बाद श्रीलंका टीम में वापसी