पणजी। गुजरात के 16 वर्षीय अन्वेषक हर्षवर्धन झाला ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों की मदद के लिए ऐसे रोबोट बनाए जा सकते हैं, जो अनुमान लगा सकता है कि गेंद किस तरफ मुड़ सकती है।
झाला ने एक ड्रोन विकसित किया है, जो बारूदी सुरंगों का पता लगा सकता है। उन्होंने बताया कि तकनीक से भारतीय क्रिकेटरों को विश्व कप के लिए एक बेहतर तरीके से खुद को तैयार करने में मदद मिल सकती है।
एयरोबोटिक्स सेवन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) झाला ने यहां चल रहे गोवा फेस्ट के दौरान ये बातें कही। (भाषा)