Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 23 May 2025
webdunia

सुनील गावस्कर भी हार्दिक पांड्‍या की प्रतिभा के मुरीद हुए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hardik Pandya
, मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (15:14 IST)
माउंट माउंगानुइ। दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की भारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गई। 
 
एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके जांच के दायरे से गुजर रहे पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपना अच्छा प्रभाव छोड़ा। 
 
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘वह बेहद प्रभावशाली रहा। यही वजह है कि टीम प्रबंधन उसे टीम में चाहता था। उसने असल में टीम का वह छोटा सा खालीपन दूर कर दिया जो कि उसमें बना हुआ था। इससे टीम संतुलित हो गई है। उनकी उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गई है।
 
उन्होंने कहा, हार्दिक ने बहुत अच्छी लाइन से गेंदबाजी की। उन्होंने बाउंसर का बहुत अच्छा उपयोग किया। हार्दिक पांड्या ने यह टीम में यह खूबी जोड़ी है। वह बेजोड़ क्षेत्ररक्षक हैं। वह कुछ असंभव कैच को संभव बना देते हैं और बड़ी चपलता से रन आउट करते हैं। वह बल्ले और गेंद से दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास, 2-0 से जीती 3 मैचों की वनडे सीरीज