हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर गिरी गाज, जांच लंबित रहने तक रहेंगे निलंबित

Webdunia
शुक्रवार, 11 जनवरी 2019 (18:00 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को शुक्रवार को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर गई टिप्पणियों के लिए जांच लंबित होने तक निलंबित कर दिया गया। प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने यह जानकारी दी।
 
 
इन दोनों क्रिकेटरों की 'कॉफी विद करण' कार्यक्रम में की गई आपत्तिजनक टिप्पिणयों के कारण बवाल मच गया था। वे अभी भारतीय टीम के साथ एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं लेकिन उन्हें स्वदेश लौटना होगा। इन दोनों को सिडनी में शनिवार को होने वाले पहले एकदिवसीय मैच के लिए टीम में भी नहीं चुना गया था। राय ने कहा कि पांड्या और राहुल दोनों को जांच लंबित होने तक निलंबित किया गया है।
 
यह फैसला तब आया जबकि सीओए में राय की साथी डायना इडुल्जी ने इन दोनों पर आगे की कार्रवाई तक निलंबन की सिफारिश की थी, क्योंकि बीसीसीआई की विधि टीम ने महिलाओं पर इनकी विवादास्पद टिप्पणी को आचार संहिता का उल्लंघन घोषित करने से इंकार कर दिया है। इडुल्जी ने शुरुआत में इन दोनों को 2 मैचों के लिए निलंबित करने का सुझाव दिया था लेकिन बाद में इस मामले को विधि विभाग के पास भेज दिया जबकि राय उनसे सहमत हो गए थे और निलंबन की सिफारिश कर दी थी।

कानूनी टीम से राय लेने के बाद इडुल्जी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह जरूरी है कि दुर्व्यवहार पर कार्रवाई का फैसला लिए जाने तक दोनों खिलाड़ियों को निलंबित रखा जाए जैसा कि (बीसीसीआई) सीईओ (राहुल जौहरी) के मामले में किया गया था, जब यौन उत्पीड़न के मामले में उन्हें छुट्टी पर भेजा गया था।

कार्यक्रम में की गई इन दोनों की टिप्पणियों की भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी निंदा की। उन्होंने इसे अनुचित बताया। पांड्या ने कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया और यह भी बताया कि वह इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करता है। राहुल अपने संबंधों के बारे में जवाब देने में हालांकि अधिक संयमित दिखे। 

सम्बंधित जानकारी

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

हमारे बल्लेबाज किसी भी तरह के स्पिन आक्रमण का सामना करने में सक्षम: गंभीर

दिनेश कार्तिक ने बताया क्यों आता है गौतम गंभीर को गुस्सा

निगार सुल्ताना करेंगी Women T20I World Cup में बांग्लादेश की टीम की अगुवाई

दिल्ली को छोड़ पंजाब के हुए पंटर, बने जिंटा की टीम के मुख्य कोच

मालविका ने चीन ओपन में पेरिस ओलंपिक पदक विजेता तुनजुंग को हराया

अगला लेख
More