Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज टीम के पूर्व साथी सरवन को Corona Virus से बदतर कहा

हमें फॉलो करें क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज टीम के पूर्व साथी सरवन को Corona Virus से बदतर कहा
, मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (20:18 IST)
जमैका। वेस्टइंडीज के आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने टीम के अपने पूर्व साथी रामनरेश सरवन को ‘कोरोना वायरस से भी बदतर’ करार देते हुए गयाना के इस खिलाड़ी पर आरोप लगाया कि उसने उन्हें कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम जमैका तालावाह से बाहर कराने का षड्यंत्र रचा। 
 
अब सेंट लूसिया जोक्स से जुड़ चुके गेल ने जमैका की टीम के साथ रिश्ता टूटने के लिए सरवन को जिम्मेदार ठहराया। इस फ्रेंचाइजी ने 2020 सत्र के लिए गेल को टीम के साथ बरकरार नहीं रखा जब वह पिछले सत्र में उसकी ओर से ‘मार्की खिलाड़ी’ के रूप में खेले थे। 
 
इस सलामी बल्लेबाज ने दावा किया कि उन्हें बाहर कराने के पीछे सरवन का हाथ था क्योंकि वह फ्रेंचाइजी पर नियंत्रण हासिल करना चाहता है। गेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए वीडियो में कहा, ‘सरवन, इस समय तुम कोरोना वायरस से भी बदतर हो।’ 
webdunia
उन्होंने कहा, ‘तालावाह के साथ जो भी हुआ उसमें तुम्हारी बड़ी भूमिका है क्योंकि तुम और टीम के मालिक काफी करीबी हो। तुम जमैका में मेरे पिछले जन्मदिन की पार्टी पर आए थे और लंबा भाषण दिया था कि हम कितना आगे आ चुके हैं।’ सरवन जमैका तालावाह के सहायक कोच हैं। 
 
सरवन पर हमला जारी रखते हुए गेल ने कहा, ‘सरवन, तुम सांप हो। तुम इतने अपरिपक्व हो। तुम अब भी लोगों की पीठ पर छुरा भोंकते हो।’ गेल सीपीएल के पहले चार सत्र में तालावाह की टीम की ओर से खेले थे। इसके बाद वह अगले दो सत्र में सेंट किट्स एवं नेविस पेट्रिअट्स की ओर से खेले और फिर पिछले सत्र में मार्की खिलाड़ी के रूप में तालावाह की टीम से जुड़े।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अधिक चैंपियन बनाने के लिए व्यक्तियों की बजाय समूह को धन देना होगा : गोपीचंद