INDvsAUS: गौतम गंभीर ने Virat Kohli की कप्तानी पर फिर उठाए सवाल

Webdunia
सोमवार, 30 नवंबर 2020 (19:05 IST)
मुंबई। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज में दो मैचों में मिली लगातार हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की आलोचना करते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं करने पर सवाल उठाया है।
 
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को अपने पहले स्पैल में दूसरा और चौथा ओवर डालते हुए महज 7 रन दिए थे। इसके बाद पहले पॉवरप्ले में उनसे केवल एक और ओवर कराया गया। बुमराह ने पारी का 9वां ओवर डाला। गंभीर ने कहा कि उनकी समझ से परे है कि बुमराह को नई गेंद से केवल दो ओवर क्यों कराए गए।
ALSO READ: 4 भारतीय मुक्केबाज 'टॉप्स' में शामिल, ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
गंभीर ने रविवार को मैच के बाद क्रिकइंफो के एक कार्यक्रम में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे विराट की कप्तानी समझ नहीं आई। हम इस बारे में लगातार बात कर रहे हैं कि हमें अधिक से अधिक विकेट लेना होगा और हमें ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइनअप का काट निकालना है, लेकिन विराट अपने महत्वपूर्ण गेंदबाज बुमराह से नई गेंद से दो ओवर ही करा रहे हैं। आमतौर पर एकदिवसीय मैच में 4-3-3 ओवरों के स्पैल होते हें और किसी गेंदबाज से अधिकतम एक स्पैल में चार ओवर करवाए जाते हैं।
 
उन्होंने कहा कि अगर आप नई गेंद के साथ दो ओवर गेंदबाजी कराकर अपने प्रमुख तेज गेंदबाज को रोकते हैं तो मेरे लिए यह कप्तानी समझना मुश्किल है। यह टी-20 क्रिकेट नहीं है। भारत की हार हुई, क्योंकि खराब कप्तानी थी।
टीम चयन पर भी प्रश्न उठाते हुए गंभीर ने कहा कि वे वॉशिंगटन सुंदर या शिवम दूबे को एकदिवसीय में शामिल कर सकते थे। इससे पता चलता कि वे एकदिवसीय में कैसा प्रदर्शन करते हैं। अगर ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में नहीं हैं तो यह कहीं न कहीं से टीम चयन में कमी दर्शाता है। जब तक हम किसी को मौका नहीं देंगे तो हमें पता कैसे लगेगा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कितना बेहतर है।
 
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो एकदिवसीय मैचों में 370 से अधिक का स्कोर खड़ा किया और दूसरा एकदिवसीय मैच 51 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में 374 रन बनाकर 66 रन से मैच जीता था। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

अगला लेख
More