गौतम गंभीर शतक से चूके, लेकिन पेश किया दावा

Webdunia
रविवार, 11 सितम्बर 2016 (00:17 IST)
ग्रेटर नोएडा। कप्तान गौतम गंभीर लगातार दूसरे मैच में शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने 94 रन की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम में चयन के लिए अपना दावा पेश कर दिया। गंभीर की इस बेहतरीन पारी के दम पर इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड के खिलाफ दुलीप ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन शनिवार को दूसरे सत्र तक दो विकेट पर 211 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
              
34 वर्षीय गंभीर ने 145 गेंदों पर 94 रन की शानदार पारी में आठ चौके लगाए। गंभीर ने मयंक अग्रवाल (57) के साथ पहले विकेट के लिए 37.1 ओवर में 144 रन की जोरदार साझेदारी की। गंभीर ने पिछली तीन पारियों में 90, 59 और 77 के स्कोर बनाए। उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपना दावा पेश किया है।
 
दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर ने यह पारी ऐसे समय खेली है जब सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्टों की घरेलू सीरीज के लिए मुम्बई में भारतीय टीम का चयन होना है। गंभीर ने भारत के लिए कुल 56 टेस्ट खेले हैं और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2014 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
               
25 वर्षीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने भी अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बरकरार रखते हुए 107 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 57 रन बनाए। मयंक ने अपनी पिछली तीन पारियों में 161, 58 और 92 रन बनाए। मयंक को ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया जबकि गंभीर को युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बोल्ड किया।
              
दूसरे सत्र की समाप्ति पर चेतेश्वर पुजारा 61 गेंदों में चार चौकों की मदद से 34 रन और फाइनल के लिए इंडिया ब्लू टीम में शामिल किए गए रोहित शर्मा 30 गेंदों में दो चौकों के सहारे 14 रन बनाकर क्रीज पर थे।
                
इंडिया रेड के कप्तान युवराज सिंह ने अब तक सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन सफलता बिन्नी और कुलदीप को ही मिली। बिन्नी ने 21 रन पर एक विकेट और कुलदीप ने 60 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित

ICC Champions Trophy Tour का अनावरण पाक की इस मस्जिद से करेंगे शोएब अख्तर

रोहित की पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, भारतीय कप्तान के पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ी

27 साल के Jake Paul से हारने के बाद भी 58 साल के Mike Tyson को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

IPL में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय T20 टीम में वापसी करना चाहते हैं राहुल

अगला लेख
More