नई दिल्ली। पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पिता का रविवार को निधन हो गया है। पार्थिव के पिता ब्रेन हेमरेज से जंग लड़ रहे थे और वो आईसीयू में भी एडमिट रहे थे। पार्थिव ने इस दुखद खबर की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की।
खबरों के अनुसार, पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव ने ट्वीट कर फैंस को इस दुखद खबर की जानकारी देते हुए कहा कि मेरे पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का 26 सितंबर को निधन हो गया है।
पार्थिव ने एक भावुक संदेश के जरिए फैंस से अपने पिता को प्रार्थनाओं में याद रखने के लिए कहा, पिछले 2 साल काफी मुश्किल भरे रहे। दरअसल 2019 में जब पार्थिव पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे, तो उसी बीच उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी। पिता के निधन की खबर देते हुए भी वो बुरी तरह से टूटे हुए नजर आए।
पार्थिव पटेल के पिता के निधन पर पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा, जब भी मैं आपके घर जाता था, तो कुछ प्यारी यादें वापस आ जाती थीं, आपने हमेशा हमें अपने बच्चों की तरह माना। वह सदा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे उनकी आत्मा को शांति मिले।