सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने आज कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को पगबाधा आउट करना उनके लिए विशेष पल था। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे एनगिडी ने 39 रन देकर छह विकेट लिए जिससे भारतीय टीम 151 रन पर आउट हो गई और उनकी टीम श्रृंखला 2-0 से जीतने में सफल रही।
मैन आफ द मैच बने एनगिडी ने कहा, मेरे लिए विशेष पल कप्तान का विकेट रहा। वह बहुत खास क्षण था तथा मैंने उन्हें गेंदबाजी करने के लिए कड़ी मेहनत की थी और अपनी रणनीति अच्छी तरह से बनाई थी। आखिर में मैं उनका विकेट लेने में सफल रहा जो मेरे लिए काफी मायने रखता है। एनगिडी अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे थे और दर्शकों ने उनकी जमकर हौसलाअफजाई की, विशेषकर तब जब उन्होंने कोहली का विकेट लिया।
पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजी को तहस नहस करने के लिए दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। एनगिडी ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो इसे बयां करना मुश्किल है। मुझे इसकी आदत नहीं थी इसलिए जब भी ऐसा होता तो मुझे अजीब सा महसूस होता और मैं नर्वस भी हो जाता। जब लोग आपके काम की प्रशंसा करते हैं तो यह वास्तव में सम्मान होता है। इसलिए इसे बयां करना कठिन है। (भाषा)