रिंकू सिंह को टीम में नहीं शामिल करने पर क्रिकेट फैंस हुए नाराज, 'और क्या साबित करना है'

Webdunia
गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (13:27 IST)
आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाले रिंकू सिंहRinku Singh के फैन क्लब में निराशा छाई हुई है।कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्रभावित करने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह वेस्टइंडीज जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना सके। लेकिन समझा जा सकता है कि वेस्टइंडीज और आयरलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं के बीच केवल एक हफ्ते का अंतर है तो ऐसी पूरी संभावना है कि रिंकू और विदर्भ के जितेश शर्मा रूतुराज गायकवाड़ के साथ उसी टीम में जगह बनायेंगे।

हालांकि फिलहाल क्रिकेट फैंस का गुस्सा रिंकू सिंह के टीम से बाहर होने पर चरम पर है। फैंस का मानना है कि जब आईपीएल 2023 में  रिंकू सिंह ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई थी तो उनको फिर टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया है। आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अगर रिंकू सिंह शामिल हो भी जाते हैं तो इसके बाद उन्हें इंडीज क्यों नहीं भेजा जा रहा क्योंकि अगला टी-20 विश्वकप भी वेस्टइंडीज में ही है। ऐसे ही कुछ ट्वीट्स रिंकू सिंह को लेकर देखे गए।

खेली हैं मैच जिताऊ पारियां

इस सत्र के दौरान जब जब कोलकाता मुश्किल में थी और रिंकू सिंह ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया। गुजरात के खिलाफ अंतिम ओवर में 5 छक्के जड़कर टीम को हैरतअंगेज जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्रीज पर तब आए थे जब कोलकाता 33 पर 3 विकेट गंवा चुका था। वह जब रन आउट हुए तो कोलकाता जीत की दहलीज पर खड़ा हुआ था। हर बार उन्होंने ऐसी ही पारियां कोलकाता के लिए खेली हैं।ऐसी ही मैच जिताऊ पारियां खेलने वाले खिलाड़ी की भारतीय टी-20 टीम में कमी है लेकिन फिर भी उनको वेस्टइंडीज दौरे पर मौका नहीं मिला है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख
More