Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फखर जमान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम पारियों में बनाए 1,000 रन

हमें फॉलो करें फखर जमान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम पारियों में बनाए 1,000 रन
, रविवार, 22 जुलाई 2018 (14:39 IST)
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में पहले विकेट के लिए विश्व रिकॉर्ड साझेदारी करने के बाद रविवार को एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। फखर जमान अब एकदिवसीय मैच में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। 
 
 
फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 20 रन बनाते ही वनडे करियर में 1,000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम वनडे पारियों में 1,000 पूरे करने विश्व रिकॉर्ड बना डाला। जमान ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। जमान ने ये रिकॉर्ड वनडे की अपनी महज 18वीं पारी में बनाया है। 
 
इससे पहले रिचर्ड्स ने 22 मैचों की 21 पारियों में 1,000 रन बनाए थे। रिचर्ड्स ने 22 जनवरी 1980 को इंग्लैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था और 38 साल तक कोई भी बल्लेबाज उनका यह रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका था। लेकिन फखर जमान ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया।
 
webdunia
रिचर्ड्स के अलावा कई और बल्लेबाज है जिन्होंने 21 पारियों में ही एक हजार रन पूरे किए हैं। इनमे इंग्लैंड के केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट, साउथ अफ्रीका के डि कॉक, पाकिस्तान के ही बाबर आजम शामिल है। भारत की तरफ से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है। विराट ने 23 पारियों में 1,000 रन बनाए थे। 
 
इससे पहले फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे वनडे में नाबाद 210 रन की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने न्यूजीलैंड से जीती हॉकी सीरीज