बेंगलुरु। भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए शनिवार को हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 4-2 से हराया था। भारत की जीत में ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने 18वें, एसवी सुनील ने 27वें और मनदीप सिंह ने 56वें मिनट में गोल किए।
भारत ने पहले क्वार्टर में दबदबा बनाया और दो पेनल्टी कार्नर हासिल किए लेकिन वे भुनाए नहीं जा सके। भारत ने 18वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कार्नर हासिल किए और तीसरे पेनल्टी कार्नर पर रुपिंदर ने भारत को बढ़त दिला दी।
मैच के 24वें मिनट में स्टीफन जेनेस ने न्यूजीलैंड को बराबरी दिलाई। सुनील ने 27वें मिनट में सिमरनजीत सिंह के साथ तालमेल से गोल कर भारत को आगे कर दिया जबकि मनदीप ने 56वें मिनट के गोल से भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। (वार्ता)