स्पिन के सामने बेहाल इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर यह कहा स्पिन सलाहकार ने

Webdunia
मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (00:03 IST)
चेन्नई:भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चेपॉक की पिच को लेकर हो रही बातों को तूल नहीं देते हुए इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार जीतन पटेल ने सोमवार को कहा कि हर किसी को पता था कि उपमहाद्वीप की पिचें स्पिन गेंदबाजी की मददगार होंगी।
 
शेन वॉर्न और माइकल वॉन के बीच इस पिच को लेकर सोशल मीडिया पर बहस हुई थी जबकि इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने इसे चुनौतीपूर्ण करार दिया था।
 
पटेल ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा ,‘‘ श्रीलंका में पहले टेस्ट में पहले ही दिन से गेंद स्पिन ले रही थी। हमें एक ईकाई के रूप में पता था कि उपमहाद्वीप में विकेट स्पिनरों की मददगार होती है। बाहर वालों के लिये यह नयी बात होगी।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ यहां गेंद जल्दी नरम पड़ जाती है और ज्यादा सीम नहीं लेती। उपमहाद्वीप में ऐसा होता है। इंग्लैंड या अन्य जगहों पर गेंद सीम लेती है।’’
 
जीत के लिये 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिये। आर अश्विन ने शतक और विराट कोहली ने अर्धशतक बनाया।पटेल ने कहा ,‘‘अश्विन और कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है और हमें काफी मेहनत करनी होगी।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें सकारात्मक खेल दिखाना होगा । हमारे पास स्ट्रोक खेलने वाले बल्लेबाज हैं और हम चाहते हैं कि वे अपना स्वाभाविक खेल दिखायें। यही उपमहाद्वीप में खेले तीन टेस्ट मैचों में हमारी ताकत रही है।’’

इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को उस के ही घर में 2-0 से पटखनी दी थी। यह सीरीज इसलिए भी जरूरी थी क्योंकि अगली सीरीज इंग्लैंड को भारत के खिलाफ ही खेलनी थी जो उपमहाद्वीप का हिस्सा है। 

श्रीलंका सीरीज के बाद इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 227 रनों के बड़े अंतर से हराया। लेकिन दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 429 रन चाहिए और उसके हाथ में सिर्फ 7 विकेट बाकी है। पिच की स्थिती बद से बदतर हो रही है। ऐसे में यह मैच इंग्लैंड के लिए बचाना नामुमकिन सा लग रहा है।(भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका ने तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में 5वां रजत पदक जीता, धीरज हारे

वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल, किसका कटेगा पत्ता?

ट्रैविस हेड दूसरी बार बनेंगे पिता, नहीं खेलेंगे BGT से पहले पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज

केन विलियमसन खेलेंगे दूसरा टेस्ट? कप्तान टॉम लैथम ने दी जानकारी

वह दिन नदीम का था, पेरिस ओलंपिक भाला फेंक फाइनल पर बोले नीरज चोपड़ा

अगला लेख
More