सेंचुरियन। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के तूफानी अर्धशतक (नाबाद 57, 22 गेंद, 7 छक्के) के अलावा जोस बटलर (57), जॉनी बेयरेस्टो (64) की चमकीली पायिों की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली।
इंग्लैंड को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 226 रन बनाकर अर्जित कर लिया। इंग्लैंड को एक समय जीत के लिए 13 गेंदों में 19 और 6 गेंद में 1 रन की जरूरत थी। मोईन अली (नाबाद 5) विजयी चौका लगाया।
मोर्गन ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 21 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। बेयरेस्टो और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी भी की। बेयरेस्टो ने 34 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और तीन छक्के मारे जबकि बटलर ने 29 गेंद की पारी में 9 चौके और 3 छक्के उड़ाए।
इससे पहले मेजबान द. अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बना डाले। हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 66 रन ठोंके।
सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की बल्ले बल्ले रही और उन्होंने शुरुआत में इंग्लैंड के धुरंधर गेंदबाजों को काफी परेशान किया। तेम्बा बावुमा और कप्तान व विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक की सलामी जोड़ी ने 8 ओवर के भीतर ही 84 रन ठोंक दिए।
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर जब 7.4 ओवर में 84 रन था, तब डीकॉक 35 रन पर बेन स्टोक्स का शिकार बन गए। बाद में तेम्बा बावुमा ने 49, हेनरिक क्लासेन ने 66 और डेविड मिलर ने 35 रनों का योगदान दिया, जिससे स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन पर पहुंच गया।
इंग्लैंड की तरफ से टॉक कुरैन ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि बेन स्टोक्स को 35 रन देने के बाद 2 विकेट मिले। मोईन अली को 1 ओवर करने का मौका दिया गया लेकिन उन्होंने 11 रन लुटा दिए। क्रिस जॉर्डन की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। 4 ओवर में 49 रन देने के बाद भी उनकी झोली खाली रही।