मैनचेस्टर। तीन बल्लेबाजों (ब्रेथवेट, ब्रूक्स और रोस्टन चेज) के कीमती अर्धशतकों की बदौलत वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे दिन फॉलोआन को टालने में सफल रहा। इंग्लैंड की पहली पारी (9 विकेट पर 469) के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 287 रनों पर खत्म हुई। इस तरह मेजबान टीम 182 रनों की लीड लेने में सफल रही।
दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 37 रन बना लिए थे। बेन स्टोक्स 16 और जो रूट 8 रन बनाकर नाबाद हैं। इस तरह इंग्लैंड के पास कुल 219 रनों की बढ़त हो गई है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट जोस बटलर (0) और क्रॉली (11) के विकेट खो दिए हैं। दोनों को कैमर रोच (14/2) ने अपना शिकार बनाया।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 469 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। मैच के चौथे दिन ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स को वापस कैच थमाने से पहले 75 रन की शानदार पारी खेली जबकि ब्रूक्स ने अपनी कलात्मक बल्लेबाजी का अच्छा नजारा पेश किया।
ब्रूक्स ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी परेशान किया। उन्होंने 137 गेंदों का सामना करने के बाद 11 चौकों के सहारे 68 रन बनाए। वे पांचवें विकेट के रूप में जब पैवेलियन लौटे, तब कुल स्कोर था 242 रन।
स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर ब्रूक्स को अंपायर ने पगबाधा आउट किया। उन्होंने रोस्टन चेज के साथ पांचवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। वेस्टइंडीज ने छठा विकेट 248 पर ब्लैकवुड का गंवाया, जिन्हें ब्रॉड ने बोल्ड कर दिया।
ब्रॉड ने मेहमान टीम को एक ओर झटका तब दिया, जब उन्होंने डाउरिच को पगबाधा आउट कर दिया। वेस्टइंडीज 252 के कुल स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुका था।
वेस्टइंडीज का आठवां विकेट कप्तान जैसन होल्डर के रूप में आउट हुआ। होल्डर केवल 2 रन ही बना सके। क्रिस वोक्स की गेंद पर होल्डर का कैच जो रूट ने लपका। वेस्टइंडीज का आठवां विकेट 260 रन के स्कोर पर गिरा।
रोस्टन चेज नौंवे विकेट के रूप में 287 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 85 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज का अंतिम विकेट भी 287 पर गिरा, जब गेब्रियल खाता भी नहीं खोल पाए।
इस तरह वेस्टइंडीज 182 रन पीछे रह गया लेकिन उसके लिए फॉलोआन बचाना ही बड़ी उपलब्धि रही। ब्रॉड ने 66 रन पर तीन विकेट, वोक्स ने 42 रन पर तीन विकेट और सैम करेन ने 70 रन पर दो विकेट लिए जबकि डॉम बेस और बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला।
ब्रैथवेट ने इससे पहले रात्रि प्रहरी अलजारी जोसेफ (32) के साथ 54 और शाई होप (25) के साथ 53 रन की दो अर्धशतकीय साझेदारियां की। उन्होंने अपनी पारी में 165 गेंदें खेली तथा 8 चौके लगाए।
इंग्लैंड ने शुक्रवार को सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को आउट करके वेस्टइंडीज को शुरुआती झटका दिया था।लेकिन शनिवार को बारिश के कारण पूरे दिन खेल नहीं हो पाया, जिससे इंग्लैंड की उम्मीदें भी धूमिल पड़ गई।
इससे पहले ब्रैथवेट और जोसेफ ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। जोसेफ को बेस की गेंद पर ओली पोप ने शार्ट लेग पर एक हाथ से कैच किया। वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना रखी है।