Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड 324 रन तो भारत जीत से 9 विकेट दूर, रोमांचक मोड़ पर ओवल टेस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ben Duckett

WD Sports Desk

, रविवार, 3 अगस्त 2025 (00:01 IST)
ENGvsIND रवींद्र जडेजा (53) और वॉशिंगटन सुंदर (53) रनों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पांचवें टेस्ट और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया।इसमें से इंग्लैंड ने 50 रन बनाकर अपना एक विकेट जैक क्राउली सिराज को दे दिया है।

चायकाल के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत का सातवां विकेट ध्रुव जुरेल (34) के रूप में गिरा। उन्हें आवर्टन ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये वॉशिंगटन सुदंर ने रवींद्र जडेजा के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों ने आठवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े। जॉश टंग ने रवींद्र जडेजा को आउटकर इस साझेदारी काे तोड़ा। जडेजा ने 77 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 53 रन बनाये। इसी ओवर में टंग ने मोहम्मद सिराज (शून्य) को आउट कर भारत नौवां झटका दिया। इसके बाद वॉशिंगटन ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

एक समय ऐसा लग रहा था कि वॉशिंगटन भारत को स्कोर को 400 के पार पहुंचा देंगे। इसी दौरान टंग ने उन्हें क्रॉली के हाथों कैच आउट कराकर भारत की दूसरी पारी का 396 रन के स्कोर पर अंत कर दिया। पहली पारी में इंग्लैंड को मिली 23 रनों की बढ़त के आधार पर उसने जीत के लिए अब 374 रन बनाने है। वॉशिंगटन सुंदर ने 46 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए 53 रन बनाये।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (118) के शानदार शतक से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चायकाल तक छह विकेट पर 304 रन बनाकर 281 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी। जायसवाल ने 164 गेंदों पर नाबाद 118 रन में 14 चौके और दो छक्के लगाए। नाईट वॉचमैन आकाशदीप ने 94 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 66 रन बनाये। करूण नायर 17 रन बनाकर आउट हुये।

भारत ने कल के दो विकेट पर 75 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप इंग्लैंड की गेंदबाजी का दृढता के साथ सामना करते हुए कमजोर गेंदों पर प्रहार कर रन बटोरे। इस दौरान आकाश दीप ने गस ऐटकिंसन की गेंद पर चौका लगाकर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।

आकाश दीप ने 73 गेंदों में नौ चौकों की मदद से अपना अर्धशतक बनाया। आकाश दीप द्वारा चौका लगाने के साथ ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में सभी टीम साथी खड़े होकर तालियां बजाते हुए देखे गये। आकाश दीप ने अपनी मुट्ठी बांधी। जायसवाल ने भी उन्हें गले लगाया और इस पल का आनंद लिया।

इसके बाद इंग्लैंड की गेंदबाजों की खबर ले रहे आकाश दीप को जेमी ओवर्टन ने ऐटकिंसन के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया। आकाश दीप ने 94 गेंदों में 12 चौके लगाते हुए (66) रनों की पारी खेली। यशस्वी और आकाश दीप के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई।

कप्तान शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हुये। गिल ने इस तरह इस सीरीज में 750 रनों का आंकड़ा पार कर लिया और महान सुनील गावस्कर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये।
इंग्लैंड की ओर से जॉश टंग ने 125 रन देकर पांच विकेट लिये। गस ऐटकिंसन को तीन विकेट मिले और जेमी ओवर्टन ने दो बल्लेबाज को आउट किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाइट वॉचमैन आकाशदीप के पहले अर्ध्दशतक से भारत ने इंग्लैंड को दबाव में डाला