इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी-20 मैच में 17 रनों से हराया, कप्तान रोहित का विजय-रथ रुका

Webdunia
रविवार, 10 जुलाई 2022 (22:41 IST)
एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से हरा दिया। हालांकि पहले 2 टी-20 मैच जीतकर भारत पहले ही सीरीज जीत चुका था लेकिन यह मैच जीतकर मेजबान इंग्लैंड ने अपनी इज्जत बचा ली।इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा का विजय रथ रुक गया। स्थायी कप्तान बनने के बाद वह लगातार टीम को 14 टी-20 और कुल 19 मैच जिता चुके थे।

सूर्यकुमार यादव के विस्फोटक शतक (117) के बावजूद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी 20 में रविवार को 17 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस हार के बावजूद तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

इंग्लैंड ने डेविड मलान (77) के विस्फोटक अर्धशतक और लियाम लिविंग्स्टन की नाबाद 42 रन की बेहतरीन पारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि भारतीय टीम सूर्य के शानदार शतक के बावजूद नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। सूर्य ने मात्र 55 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और छह छक्के लगाए।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के ओपनरों जैसन रॉय और कप्तान जोस बटलर ने भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के न होने का पूरा फायदा उठाते हुए इंग्लैंड को 31 रन की अच्छी शुरुआत दी। बटलर ने नौ गेंदों पर 18 रन बनाये जबकि रॉय ने 26 गेंदों पर 27 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। मलान ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए मात्र 39 गेंदों पर 77 रन में छह चौके और पांच छक्के लगाए। मलान ने लिविंग्स्टन के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन की मजबूत साझेदारी की।

लिविंग्स्टन ने 29 गेंदों पर नाबाद 42 रन में चार छक्के उड़ाए। हैरी ब्रूक ने नौ गेंदों पर 19 और क्रिस जॉर्डन ने तीन गेंदों पर 11 रन बनाये। इंग्लैंड के स्कोर में 13 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा।भारत की तरफ से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 30 रन पर दो विकेट और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 35 रन पर दो विकेट लिए।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय शीर्ष क्रम इस मैच में बिखर गया , लेकिन इस पूरी पारी में अकेले ही सूर्या इंग्लैंड के गेंदबाज़ों से भिड़ गए थे। अकेले दम पर उन्होंने लगभग मैच को बराबरी पर ला खड़ा कर दिया था। 19वें ओवर में बटलर ने जुआ खेलते हुए मोईन को गेंद दी, पहली तीन गेंदों पर लगा कि ये फैसला कहीं ग़लत न साबित हो जाए क्योंकि उन तीन गेंदों में सूर्या ने 16 रन बटोर लिए थे, लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्या के आउट होते मैच भारत के लिए लगभग ख़त्म हो गया था। डेविड मलान के 39 गेंद में 77 रन सूर्या के 55 गेंदों पर 117 रन पर भारी पड़ गए।

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। ऋषभ पंत एक, विराट कोहली 11 और कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने भारत की तरफ से दूसरे सर्वाधिक 28 रन बनाये। सूर्या के कन्धों पर टिकी भारतीय पारी उनके टीम के 191 के स्कोर पर आउट होते ही पूरी तरह दम तोड़ गयी।रीस टॉप्ली को तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि भारत के भुवनेश्वर कुमार प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

संजू सेमसन ने बताया किस तरह कप्तान सूर्या ने किया उन्हें बैक, गौतम गंभीर को भी दिया धन्यवाद

इस महीने के अंत में सत्र से इतर ट्रेनिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगे नीरज चोपड़ा

क्या भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान? BCCI और PCB के बीच चैंपियन्स ट्रॉफी को लेकर तकरार

सैमसन और स्पिनरों ने भारत को दक्षिण अफ्रीका पर 61 रन की जीत दिलाई

संजू सेमसन T20I इतिहास में बैक टू बैक शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

अगला लेख
More