Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मार्कराम का शतक, ऑस्ट्रेलिया जीत से एक विकेट दूर

हमें फॉलो करें मार्कराम का शतक, ऑस्ट्रेलिया जीत से एक विकेट दूर
डरबन , रविवार, 4 मार्च 2018 (22:32 IST)
डरबन। एडेन मार्कराम ने अपने संयम और जज्बे का शानदार नमूना पेश किया लेकिन उनके आउट होते हुए मिशेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम को बिखेर दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट क्रिकेट में आज यहां जीत के करीब पहुंच गया।

दक्षिण अफ्रीका ने 417 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब रोशनी के कारण चौथे दिन खेल समाप्त किए जाने तक नौ विकेट पर 293 रन बनाए हैं। वह अभी लक्ष्य से 124 रन पीछे है जबकि ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में शुरूआती बढ़त लेने के लिए केवल एक विकेट की जरूरत है।
webdunia

मार्कराम ने 143 रन बनाकर अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की। उन्होंने थेनिस डि ब्रूएन (36) के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट पर 49 रन के स्कोर से उबारा। बाद में मार्कराम और क्विटंन डिकाक (नाबाद 81) ने छठे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका की उम्मीद जगायी। स्टंप उखड़ने के समय डिकाक के साथ मोर्ने मोर्कल खेल रहे थे।

उन्होंने अब तक 27 गेंदों सामना किया है लेकिन खाता नहीं खोला है। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह अपने कल के स्कोर नौ विकेट पर 213 रन से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 227 रन बनाए थे। इस तरह से उसने दक्षिण अफ्रीका के सामने 417 रन का लक्ष्य रखा था।

सलामी बल्लेबाज मार्कराम ने पांच घंटे 40 मिनट तक क्रीज पर पांव जमाए रखे। उन्होंने अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया लेकिन दिन के अंतिम क्षणों में मिशेल मार्श उनकी एकाग्रता भंग करने में सफल रहे जिनकी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टिप पेन के दस्तानों में पहुंची। मार्कराम ने 218 गेंदें खेली और 19 चौके लगाए। इसके बाद मिशेल स्टार्क ने अपने एक ओवर में वर्नोन फिलैंडर (6), केशव महाराज (शून्य) और कैगिसो रबादा (शून्य) को पैवेलियन भेजा।

स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 74 रन देकर चार विकेट लिए हैं। स्टार्क ने अपनी अंतिम दो गेंदों पर विकेट लिए हैं और उनके पास कल हैट्रिक पूरी करने का मौका रहेगा। जोश हेजलवुड ने दो तथा मिशेल मार्श और पैट कमिन्स ने एक-एक विकेट लिया है।

ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को पहले विकेट की तलाश है। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे लंच से पहले चार झटके लगे। डीन एल्गर (नौ), हाशिम अमला (आठ), एबी डिविलियर्स (शून्य) और कप्तान फाफ डुप्लेसिस (चार) दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे। डि ब्रूएन दूसरे सत्र में वह आउट होने वाले अकेले बल्लेबाज थे। अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे डि ब्रूएन ने हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दिया। मार्कराम और एल्गर ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े।

एल्गर ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच दिया। अमला दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने से तो बच गए लेकिन हेजलवुड ने उन्हें पगबाधा आउट करके इस स्टार बल्लेबाज की खराब फार्म बनाए रखी। दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका तब लगा जब पहली पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले डिविलियर्स रन आउट हो गए।

मार्कराम ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद स्क्वायर लेग पर खेल लेकिन वह डिविलियर्स के कहने पर भी रन के लिए नहीं दौड़े। डिविलियर्स को वापस लौटना पड़ा लेकिन जब तक वह क्रीज पर पहुंचते डेविड वॉर्नर का थ्रो लियोन के पास पहुंच गया था। कमिन्स ने अपनी तीसरी गेंद पर डुप्लेसिस को बोल्ड किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एबट के बाउंसर से गिरे बल्लेबाज ने ह्यूज की याद दिलाई