कार्तिक के कमाल से भारत बना चैम्पियन

Webdunia
सोमवार, 19 मार्च 2018 (00:19 IST)
कोलम्बो। दिनेश कार्तिक के आखिरी गेंद पर जमाए छक्के के कमाल से भारत ने बांग्लादेश को सांसों को रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में रविवार को चार विकेट से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज निधास ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।


भारत ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (18 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश को आठ विकेट पर 166 रन पर रोका था। भारत एक समय बुरी तरह फंस गया था लेकिन कार्तिक ने 19वें ओवर में उतरने के बाद कमाल की पारी खेली और भारत को चैंपियन बना दिया।

कार्तिक ने मात्र 8 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 29 रन बनाकर भारतीय समर्थकों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और कार्तिक ने विजयी छक्का ठोक दिया। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाकर पांच साल के लम्बे अंतराल के बाद किसी सीमित फॉर्मेट में त्रिकोणीय सीरीज का खिताब जीता।

कार्तिक ने ऐसे समय मैच विजयी पारी खेली जब भारत के लिए अचानक सब कुछ ख़त्म नजर आ रहा था। 18वें ओवर में विजय शंकर ने चार डॉट गेंदे खेली थीं और आखिरी गेंद पर मनीष पांडेय आउट हो गए। भारत का 18 ओवर के बाद 133 का स्कोर था और जीत बहुत दूर नजर आ रही थी लेकिन 19वें ओवर में कार्तिक भारत की उम्मीदों के लिए एक अवतार बनकर उतरे और उन्होंने मैच का पास पलट डाला।

कार्तिक ने रुबेल हुसैन की पहली गेंद पर छक्का, दूसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर चौका उड़ा कर 22 रन बटोरे। आखिरी ओवर में भारत को 12 रन चाहिए थे। इस ओवर में शंकर ने हालांकि एक चौका लगाया लेकिन आखिरी गेंद पर पांच रन की स्थिति फंस गई।

कार्तिक ने आखिरी गेंद पर सौम्य सरकार को बड़े ही ठंडे दिमाग से छक्के के लिए उड़ा दिया। यह छक्का लगना था कि बांग्लादेश के खिलाड़ी और समर्थक शोक में डूब गए। भारत ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश को तीसरी बार और टी20 में लगातार आठवीं बार हराया।

कप्तान रोहित शर्मा ने 42 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्के की मदद से 56 और लोकेश राहुल ने 14 गेंदों पर 24 तथा मनीष पांडेय ने 27 गेंदों पर 28 रन बनाए। शंकर के खाते में 19 गेंदों पर नाबाद 17 रन रहे। कार्तिक 'मैन ऑफ द मैच' रहे। टूर्नामेंट में आठ विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर को 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला।

इससे पहले बांग्लादेश के लिए शब्बीर रहमान ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 50 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेली और बांग्लादेश को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर विकेट के पीछे कई लाजवाब शॉट खेले।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश  को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लेकर झकझोर दिया। बांग्लादेश ने हालांकि अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े लेकिन ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर ने ओपनर लिटन दास को सुरेश रैना के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को पहला झटका दिया।
लिटन नौ गेंदों में 11 रन ही बना सके। सुन्दर का टूर्नामेंट में यह आठवां विकेट था।

चहल ने इसके बाद बांग्लादेश को एक के बाद एक तीन झटके दिए। चहल ने तमीम इकबाल को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया, सौम्य सरकार को शिखर धवन के हाथों कैच कराया और फिर मुशफिकुर रहीम को विजय शंकर के हाथों लपकवा कर बांग्लादेश  का स्कोर 11वें ओवर तक चार विकेट पर 68 रन कर दिया।

तमीम 15, सौम्य एक और मुशफिकुर नौ रन ही बना सके। शब्बीर रहमान ने गिरते विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा और भारतीय गेंदबाजों पर दर्शनीय शॉट लगाए। उन्होंने पिछले मैच के हीरो महमूदुल्लाह के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की।

महमूदुल्लाह 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए लेकिन शब्बीर ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और ट्वंटी 20 का अपना चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया। शब्बीर का साथ देने मैदान में उतरे कप्तान शाकिब अल हसन सात रन बनाकर रन आउट हो गए।

शब्बीर और शाकिब ने छठे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। बांग्लादेश का छठा विकेट 133 के स्कोर पर गिरा। भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे शब्बीर को आखिर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 19 वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया।

उनादकट ने फिर अगली ही गेंद पर रुबेल हुसैन को भी बोल्ड कर दिया। मेहदी हसन ने आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंदों पर लगातार चौका और छक्का मार कर बांग्लादेश  को 150 के पार पहुंचा दिया। हसन ने चौथी गेंद पर फिर चौका लगाया और अगली गेंद पर दो रन लिए।

आखिरी गेंद पर भी दो रन बने और इस ओवर में कुल 18 रन पड़े जिससे बांग्लादेश का स्कोर 166 रन पहुंच गया। हसन सात गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। भारत की तरफ से चहल ने 18 रन पर तीन विकेट, उनादकट ने 33 रन पर दो विकेट और सुन्दर ने 20 रन पर एक विकेट लिया। 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख
More