Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कार्तिक का प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का इरादा नहीं

हमें फॉलो करें कार्तिक का प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का इरादा नहीं
, बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (21:07 IST)
चेन्नई। दिनेश कार्तिक ने स्पष्ट किया है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु के लिए रणजी खिताब जीतने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में काम करते रहेंगे।
 
 
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। यह पूछने पर कि क्या वह भी इस बारे में सोच रहे हैं, कार्तिक ने कहा, ‘नहीं, मैंने इस बारे में नहीं सोचा क्योंकि मैं तमिलनाडु की ओर से खेलने का लुत्फ उठाता हूं। मुझे लगता है कि इस खेल का एक मजा अपने राज्य के लिए खेलना भी है।’ 
 
तमिलनाडु और केरल के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच से पहले कार्तिक ने कहा, ‘जिस पल मुझे लगेगा कि लोग मुझे तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए बोझ के रूप में देख रहे हैं तो मैं पीछे हट जाऊंगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं तमिलनाडु के लिए जितना संभव हो उतने समय तक खेलना चाहता हूं क्योंकि मैं रणजी ट्रॉफी खिताब जीतना चाहता हूं। अब तक इसे नहीं जीत पाया इसलिए तमिलनाडु के लिए जितने वर्ष खेलूंगा इसे जीतने का प्रयास करता रहूंगा।’ 
 
इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए 2018 काफी अच्छा रहा जिसमें उन्होंने श्रीलंका में निधास ट्रॉफी के फाइनल में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। हाल में ऑस्ट्रेलिया में भारत की टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे कार्तिक ने कहा, ‘यह बेहतरीन वर्ष रहा। मैं जहां हूं वहां पर होने की खुशी है। अगामी वर्ष को लेकर उत्सुक हूं। असल में यह रोचक समय है।’ कार्तिक ने हालांकि कहा कि वह अभी 50 ओवर के विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे। 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं काफी आगे के बारे में नहीं सोच रहा। क्योंकि जैसे ही मैं विश्व कप के बारे में सोचना शुरू करूंगा तो मेरे ऊपर और दबाव बन जाएगा।’ कार्तिक ने कहा, ‘बेशक अभी ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला, न्यूजीलैंड श्रृंखला है, काफी क्रिकेट होने वाला है, मुझे इस पर ध्यान देने की जरूरत है। मैं वहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।’ 
 
कार्तिक से जब यह पूछा गया कि क्या उनका ध्यान राष्ट्रीय टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की करने पर है तो उन्होंने कहा कि वह प्रत्एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए प्रत्एक मैच अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है, पिछले कुछ वर्षों से मैं इसी तरह खेल रहा हूं। अब रणजी ट्रॉफी है। मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।’ 
 
तमिलनाडु की टीम चार मैचों में सिर्फ पांच अंक जुटा सकी है और कार्तिक ने कहा कि टीम को नाकआउट में जगह बनाने के लिए विशेष क्रिकेट खेलना होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व कप हॉकी में जर्मनी की नीदरलैंड की बड़ी जीत, क्वार्टर फाइनल का दावा मजबूत