करुणारत्ने को आईसीसी वनडे विश्व कप में मिली कप्तानी, मलिंगा से लिया नेतृत्व का जिम्मा वापस

Webdunia
गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 (18:15 IST)
कोलंबो। वर्ष 2015 से ही वनडे टीम से बाहर चल रहे दिमुथ करुणारत्ने को आगामी आईसीसी वनडे विश्व कप में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि लसित मलिंगा से नेतृत्व का जिम्मा वापस ले लिया गया है।
 
करुणारत्ने ने 2015 विश्व कप के बाद से ही वनडे नहीं खेला है लेकिन दक्षिण अफ्रीका में उनकी कप्तानी में टीम को मिली टेस्ट सीरीज जीत के बाद उत्साहित क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें विश्व कप में वनडे टीम का नेतृत्व सौंप दिया है। श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका दौरे में मलिंगा की कप्तानी में 5 मैचों की वनडे सीरीज में 0-5 से शर्मनाक हार मिली थी।
 
सुपर फोर घरेलू टूर्नामेंट में प्रभावित करने वाले करुणारत्ने को वनडे ओपनिंग का मौका दिया गया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे मलिंगा वर्ष 2014 में अपनी कप्तानी में श्रीलंका को ट्वंटी-20 विश्व कप खिताब दिलवा चुके हैं लेकिन उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने अपने सभी 9 वनडे मैच हारे हैं, वहीं टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ियों के साथ भी उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। तिषारा परेरा और मलिंगा के बीच विवाद रह चुका है।
 
वहीं वनडे की कप्तानी संभाल चुके एंजेलो मैथ्यूज के भी कोच चंडिका हाथुरुसिंघा के साथ रिश्ते खास नहीं रहे हैं जिसके बाद उन्हें भी नेतृत्व नहीं दिया गया। टीम में बल्लेबाज लाहिरु तिरिमाने, स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मिलिंडा सिरिवर्धना और जीवन मेंडिस और लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे को विश्व कप टीम का हिस्सा बनाया गया है जिन्होंने 2017 के बाद से वनडे नहीं खेला है।
 
विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला, ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय, ओपनर दानुष्का गुणातिल्के और उपुल थरंगा तथा दिनेश चांदीमल को टीम में जगह नहीं मिली है। लेकिन टीम में 21 साल के बल्लेबाज अविश्का फर्नांडो को शामिल किया गया है, वहीं चोटिल नुवान प्रदीप को भी विश्व कप टीम में जगह दी गई है।
 
टीम इस प्रकार है : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लसित मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, तिषारा परेरा, कुशल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, कुशल मेंडिस, इसुरू उदाना, मिलिंडा सिरिवर्धना, अविष्का फर्नांडो, जीवन मेंडिस, लाहिरू तिरिमाने, जेफरी वेंडरसे, नुवान प्रदीप और सुरंगा लकमल। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बिहार की धरती पर होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, कल इस समय भारत भिड़ेगी मलेशिया से

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

अगला लेख
More