श्रीलंकाई टेस्ट कप्तान करुणारत्ने गिरफ्तार, नशे में चला रहे थे कार

Webdunia
रविवार, 31 मार्च 2019 (15:07 IST)
कोलंबो। श्रीलंकाई टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को रविवार कोलंबो में सुबह शराब पीकर गाड़ी चलाने और एक गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि श्रीलंकाई क्रिकेटर ने तिपहिया गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे उसके ड्राइवर को अस्पताल ले जाना पड़ा, हालांकि वे गंभीर रूप से घायल नहीं हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय करुणारत्ने ने शराब पी हुई थी।
 
करुणारत्ने को जमानत दे दी गई है, लेकिन उन्हें श्रीलंकाई समयानुसार तड़के 5.40 पर पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया। यह हादसा बोरेला क्षेत्र में हुआ। इस सप्ताह श्रीलंकाई खिलाड़ी को अदालत में पेश होना पड़ेगा।
 
इस हादसे में भले ही दूसरी गाड़ी के चालक को अधिक चोटें नहीं आई हों लेकिन श्रीलंकाई टेस्ट टीम के कप्तान को उनके करियर में नुकसान हो सकता है। संभव है कि उनके खिलाफ श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड अदालत का फैसला आने के बाद कोई कार्रवाई कर सकता है।
 
करुणारत्ने की कप्तानी में फरवरी में श्रीलंकाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीती थी जबकि मई में ब्रिटेन में होने वाले विश्व कप में भी उन्हें वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने पर चर्चा चल रही है। हालांकि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की स्थिति में उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख