Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत इस बार नहीं जीता तो ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं जीत सकेगा : डीन जोंस

हमें फॉलो करें भारत इस बार नहीं जीता तो ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं जीत सकेगा : डीन जोंस
, शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (15:44 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस को नहीं लगता कि मौजूदा टीम आगामी टेस्ट श्रृंखला में भारत को हरा सकेगी और उन्होंने मेजबान को भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘उकसाने’ से बचने की भी सलाह दी। 
 
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम उतनी मजबूत नहीं लग रही जिससे भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने का सुनहरा मौका है। 
 
जोंस ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, भारत अगर यह श्रृंखला नहीं जीत सका तो ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं जीत पाएंगा। भारत हर प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया से मीलों आगे हैं लेकिन क्या उन्हें यह भरोसा है और क्या उनके तेज गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरे उतर सकेंगे। 
 
जोंस ने कहा, मुझे लगता है कि भारत 2.0 या 3.0 से जीतेगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया एक भी टेस्ट जीत सकेगा। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराना काफी कठिन है। लेकिन इस टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं है जो ऑस्ट्रेलिया के रनों का 40 प्रतिशत बनाते हैं। उनकी जगह कौन लेगा। 
 
गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया का मैदान पर बर्ताव सुर्खियों में है। ऑस्ट्रेलियाई आक्रामकता से समझौता करने के लिए टीम की आलोचना हो रही है लेकिन जोंस ने कहा कि कोहली से छींटाकशी से टीम को बचना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा, उससे बात ना करें या उसे उकसाए नहीं। उसे अपना दोस्त बनाकर खेलें। कोहली पर अंकुश लगाने के उपाय पूछने पर जोंस ने कहा, कोहली की बल्लेबाजी में कमी तलाशना उसी तरह है जिस तरह मोनालिसा में कोई कमी ढूंढना। उसके कवर ड्राइव पर रोक लगानी होगी। 
 
जोंस ने 1986 के दौरे का उदाहरण दिया जब ऑस्ट्रेलिया अनुभवहीन टीम लेकर भारत गया था। उन्होंने कहा, 1986 में हमारे पास अनुभवहीन टीम थी लेकिन एलेन बार्डर और बाब सिम्पसन जैसे दो महान खिलाड़ी थे। खिलाड़ियों ने विरोधी टीम की परवाह किए बिना खेला और टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ कराई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पोवार के जाने के साथ भारतीय महिला क्रिकेट को विवादरहित भविष्य की उम्मीद