Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Cricket News - Big Bash लीग मैच के लिए हेलीकॉप्टर से SCG उतरे डेविड वॉर्नर (Video

हमें फॉलो करें Cricket News - Big Bash लीग मैच के लिए हेलीकॉप्टर से SCG उतरे डेविड वॉर्नर (Video

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (16:53 IST)
  • इस हफ्ते की शुरुआत में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से ही कहा था टेस्ट क्रिकेट को अलविदा
  • सिडनी थंडर्स के लिये मैच खेलने हेलिकॉप्टर से एससीजी उतरे
  • वॉर्नर सीधे हेलिकॉप्टर से आए जिस पर "Thanks Dav" ‘थैंक्स डेव’ लिखा था
टेस्ट क्रिकेट से डेविड वॉर्नर के संन्यास का जश्न जारी है और यह आक्रामक बल्लेबाज बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये मैच खेलने हेलिकॉप्टर से एससीजी उतरे।हंटर वैली में अपने भाई की शादी से वॉर्नर सीधे हेलिकॉप्टर से आए जिस पर "Thanks Dav" ‘थैंक्स डेव’ लिखा था।

थंडर के तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू ने ESPN Cricinfo से कहा ,‘‘ वह हमारे लिये खेलने के लिये काफी मेहनत कर रहा है।’’वॉर्नर ने पिछले सप्ताह अपने घरेलू मैदान एससीजी पर आखिरी टेस्ट खेला जिसमें आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की।

वॉर्नर वनडे को अलविदा कह चुके हैं लेकिन टी20 खेलते रहेंगे।सिडनी थंडर्स का सामना शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स से होगा। वॉर्नर ने पिछले सत्र में थंडर्स के साथ दो साल का करार किया था।
वार्नर ने 44.59 की औसत से 8786 टेस्ट रन बनाए, जिसमें 26 टेस्ट शतक और 37 अर्द्धशतक शामिल हैं। एकदिवसीय प्रारूप में, वार्नर ने 45.3 की औसत से 6932 रन बनाए, जिसमें 22 एकदिवसीय शतक और 33 अर्द्धशतक शामिल हैं।

आस्ट्रेलिया के लिये वह कई सफल टेस्ट और वनडे जीत में भागीदार थे, जिसमें 2015 और 2023 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप जीत और 2023 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीत शामिल थी।

टेस्ट के अंत में वार्नर ने कहा “ यह जीत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए एक आदर्श अवधि की परिणति थी। यह लगभग एक सपने के सच होने जैसा है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीत के बाद, एशेज श्रृंखला ड्रा और फिर भारत में विश्व कप और फिर यहां आकर 3-0 से समापन करना एक उत्कृष्ट उपलब्धि है और मुझे यहां महान क्रिकेटरों के साथ होने पर गर्व है।”

वार्नर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने घरेलू दर्शकों की भी सराहना की और कहा“ मुझे खुशी हुई और वास्तव में गर्व महसूस हुआ। पिछले एक दशक में मुझे और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को जो समर्थन मिला है, उसे लेकर अपने करियर के समापन पर घरेलू दर्शकों के सामने आकर मैं खुश हूं। मैं उन्हें जितना धन्यवाद दूं, कम है। आप लोगों के बिना, हम वह नहीं कर पाएंगे जो हम करते हैं और यह बहुत सराहनीय है।”


वार्नर ने कहा कि वह अपनी आक्रामक पारी से खुश हैं, जो उनके करियर का उपयुक्त समापन है और उनकी मानसिकता का प्रतिबिंब है। भावुक वार्नर ने अपने परिवार को उनके समर्थन और उनके क्रिकेट करियर में समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया, और अपनी पत्नी कैंडिस का विशेष उल्लेख किया।

उन्होने कहा “ उनके समर्थन के बिना आप वह नहीं कर सकते जो आप करते हैं। मुझे सुंदर और बेहतरीन परवरिश देने के लिए मैं अपने माता-पिता को श्रेय देता हूं। मेरे भाई स्टीव, मैं उनके नक्शेकदम पर चला और फिर कैंडिस आईं और मुझे एक तरह से कतार में ले आईं। हमारा एक खूबसूरत परिवार रहा है और मैं उनके साथ बिताए हर पल को संजोकर रखता हूं। मैं उनसे बेहद प्यार करता हूं और मैं इसे जारी नहीं रखूंगा क्योंकि मैं बहुत ज्यादा भावुक हो जाऊंगा। लेकिन आपने जो किया है उसके लिए धन्यवाद, कैंडिस। आप मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं और मैं इसकी सराहना करता हूं।”

वार्नर ने कहा “ मुझे उम्मीद है कि मैंने जिस तरह से खेला, उससे हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और उम्मीद है कि वहां के युवा मेरे नक्शेकदम पर चल कर इसका अनुसरण कर सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट हमारे खेल का शिखर है। इसलिए लाल गेंद का खेल खेलने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें क्योंकि यह मनोरंजक भी है।”



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

46 रनों से पाक को पस्त किया न्यूजीलैंड ने, शाहीन की शुरुआत बिगड़ी