वेस्टइंडीज के तीनों फॉर्मेट के कोच बने डैरेन सैमी, 2 बार जिता चुके हैं T20I WC
वेस्टइंडीज ने सैमी को सभी प्रारूपों में मुख्य कोच नियुक्त किया
पूर्व कप्तान डेरेन सैमी को सोमवार को वेस्टइंडीज ने सभी प्रारूपों में पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया।क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक माइल्स बासकोम्बे ने सेंट विंसेंट में बोर्ड के त्रैमासिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की।
सैमी 2023 से सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के मुख्य कोच हैं। वह एक अप्रैल 2025 से आधिकारिक तौर पर टेस्ट टीम की भी कमान संभालेंगे। वह टेस्ट टीम के कोच के तौर पर आंद्रे कोली का स्थान लेंगे।
सीमित ओवर कोच डैरेन सैमी सभी प्रारूपों के लिए कोच बनाये जाने पर कहा, “किसी भी प्रारुप में, किसी भी पद पर वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा से सम्मान की बात है। हालांकि इस खबर की कल्पना मैंने भी नहीं की थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कोच बनूंगा, लेकिन जिस तरह से अभी तक चीजे सामने आयी हैं उससे मुझे इस काम से प्यार हो गया है। मैं अपनी नई भूमिका, नई यात्रा के लिए भी उत्साहित हूं।”
सैमी के कोचिंग कार्यकाल में मई 2023 से वेस्टइंडीज ने 28 में से 15 एकदिवसीय मैच जीते हैं। उन्होंने इस दौरान सात में से चार द्विपक्षीय सीरीज जीते हैं। वहीं टी-20 की बात करें तो टीम ने भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार घरेलू सीरीज जीती है। ओवरऑल उन्होंने इस दौरान 35 में से 20 टी-20 मैच जीते हैं।
डैरेन सैमी का टेस्ट करियर साल 2007 से शुरु हुआ था। उन्होंने अपने करियर में 38 टेस्ट मैच खेले हैं।सैमी ने अपने करियर में 38 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 30 में वह कप्तान रहे। 21 की औसत से उन्होंने 1323 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। 106 रन उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर रहा है।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 6215 गेंदो में 3007 रन देकर 84 विकेट लिए हैं। वह 4 बार 5 विकेट और 1 बार 4 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 66 रनों पर 7 विकेट लेना रहा है।