sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 4 July 2025
webdunia

वीडियो देखकर मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का निकाल रहे हैं तोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket
, सोमवार, 12 नवंबर 2018 (20:25 IST)
कोलकाता। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को कहा कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों के वीडियो देखकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं।


भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बल्लेबाज नहीं चले थे और टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। शमी ने कहा, जहां तक तेज गेंदबाजों का सवाल है तो हमने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं और कई तरह के वीडियो देख रहे हैं।

उन्होंने कहा, हमारी रणनीति जितना संभव हो इस श्रृंखला पर ध्यान देने का है क्योंकि हमारा प्रतिद्वंद्वी काफी मजबूत है। हम अपनी लाइन एवं लेंथ सही करने के लिए काम करेंगे।

शमी ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी के बारे में कहा, अगर वे नहीं खेलते है। तो निश्चित तौर पर उनकी टीम कमजोर होगी लेकिन आखिर में आपको अपनी रणनीति के हिसाब से चलना होता है और अपने मजबूत पक्षों पर काम करना होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'शटल परी' पीवी सिंधू की नजरें हॉगकॉग ओपन में खिताब पर