Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 17 May 2025
webdunia

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले टीम इंडिया में 4 बदलाव, किन खिलाड़ियों को मिला मौका

Advertiesment
हमें फॉलो करें bangladesh
, रविवार, 11 दिसंबर 2022 (22:08 IST)
चटगांव। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ यहां बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से रविवार को बाहर हो गए। बांग्लादेश के खिलाफ 7 दिसंबर को मीरपुर में खेले गए दूसरे एकदिवसीय में फिल्डिंग के दौरान रोहित के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से जारी बयान के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बाएं अंगूठे की चोट के लिए मुंबई में एक विशेषज्ञ से मुलाकात की, जो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी थी। उन्हें इस चोट के लिए उचित प्रबंधन की सलाह दी गई है और वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। 
 
उन्होंने बताया कि सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम बाद में फैसला करेगी। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह टीम में शामिल किया है। 
 
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और नए खिलाड़ी सौरभ कुमार को चोटिल मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया।
 
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम : लोकेश राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट। भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

300 रनों तक पहुंचना चाहते थे ईशान, सूर्यकुमार ने दी थी यह सलाह (Video)