चोटिल डेविड विले वनडे सीरीज से बाहर

Webdunia
रविवार, 21 अगस्त 2016 (22:05 IST)
लंदन। पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे क्रिकेट सीरीज से पहले इंग्लैंड को उस समय करारा झटका लगा जब लेफ्ट आर्म स्पिनर डेविड विले हाथ में चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए  हैं।
               
विले की जगह नॉटिंघमशायर के जेक बेल को सीरीज के लिए  टीम में शामिल किया गया है। विले काे घरेलू क्रिकेट के दौरान गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाज के तेज ड्राइव पर हाथ में चोट लग गयी थी। हालांकि इसके बाद भी विले ने गेंदबाजी करना जारी रखा था जबकि यह साफ दिख रहा था कि उन्हें दर्द है।
                
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में बताया कि शुरुआती जांच में यह पता नहीं चला है कि चोट कितनी गंभीर है। उनकी चोट पर निगरानी रखी जा रही है और डाक्टरों से सलाह के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
               
विले इंग्लैंड की तरफ से 18 वनडे तथा 11 ट्वंटी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने वनडे करियर में 27.82 के औसत से 29 विकेट लिए हैं।  विले की जगह वनडे टीम में शामिल किए गए बेल पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत करेंगे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले महीने सम्पन्न टेस्ट सीरीज से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख