Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वेस्टइंडीज को खोया गौरव हासिल करना मुश्किल : क्रिस गेल

हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज को खोया गौरव हासिल करना मुश्किल : क्रिस गेल
, मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (17:08 IST)
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दो बार टी20 विश्व चैंपियन रह चुकी है, लेकिन आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल का मानना है कि कैरेबियाई टीम के लिए निकट भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में खोया गौरव हासिल करना मुश्किल होगा। टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जमा चुके गेल ने 103 टेस्ट में 7214 रन बनाए हैं।
गेल ने कहा, वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में उस मुकाम तक पहुंचना मुश्किल है, जो कभी उसका हुआ करता था। उन्होंने कहा, आधुनिक क्रिकेट का ढांचा ऐसा है कि पुराना गौरव लौटाना मुश्किल है क्योंकि अब छोटे प्रारूप का क्रिकेट काफी हो रहा है और लोगों की रुचि उसमें है। लंबे प्रारूप में अधिक एकाग्रता की जरूरत है और निरंतरता के लिए अनुशासन जरूरी है। 
 
उन्होंने कहा, यदि आप टी20 क्रिकेट की सफलता पर नजरें डालें तो छोटे प्रारूप के कारण आक्रामक खेल दिखाना संभव है। यदि आप मुझसे कायाकल्प की बात करें तो यह अभी मुश्किल है। गेल ने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज के युवा दुनियाभर में आकर्षक निजी टी20 लीग से प्रलोभित होते हैं।
 
उन्होंने कहा, इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि अगली पीढ़ी के कैरेबियराई क्रिकेटर टी20 लीग में अधिक दिखेंगे। यदि आप पेशेवर क्रिकेटर हैं तो आप अच्छा करियर चाहते हैं। दुनियाभर में इतनी लीग हो रही है कि इस सच्चाई को स्वीकार करना होगा। यदि कोई खिलाड़ी अच्छा खेल रहा है और फिट है तो 40 के पार भी टी20 लीग खेल सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहला दिन रात का एशेज टेस्ट एडीलेड में