Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर गेल, विंडीज टीम में 3 नए खिलाड़ी

हमें फॉलो करें भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर गेल, विंडीज टीम में 3 नए खिलाड़ी
सेंट जोंस (एंटीगा) , सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (12:13 IST)
सेंट जोंस (एंटीगा)। आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल निजी कारणों से भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 श्रृंखला से बाहर रहेंगे जबकि विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 3 नए चेहरों को मौका दिया है।
 
विंडीज क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन ने एक बयान में कहा कि क्रिस गेल भारत दौरा और बांग्लादेश का दौरा नहीं खेलेंगे। वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं हालांकि इंग्लैंड टीम के विंडीज दौरे और अगले साल विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। 
 
विंडीज टीम भारत के खिलाफ फिलहाल 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच हार चुकी है। उसे 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं। पहला वनडे गुवाहाटी में 21 अक्टूबर को होगा। विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 3 युवाओं सलामी बल्लेबाज चन्द्रपाल हेमराज, हरफनमौला फेबियन एलेन और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को मौका दिया है।
 
कीरोन पोलार्ड, डेरेन ब्रावो और आंद्रे रसेल ने भी टी-20 टीम में वापसी की है। रसेल चोट के कारण वनडे श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे जबकि अलजारी जोसेफ का भारत आने से पहले फिटनेस टेस्ट होगा। वनडे श्रृंखला से पहले टीम अभ्यास शिविर में भाग लेगी। ड्वेन ब्रावो और स्पिनर सुनील नारायण को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है। वनडे टीम के कप्तान जैसन होल्डर होंगे जबकि टी-20 टीम की कमान कार्लोस ब्रेथवेट के हाथ में रहेगी।
 
वनडे टीम-
 
जैसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलेन, सुनील अंबरीश, देवेन्द्र बिशू, चन्द्रपाल हेमराज, शिमरोन हेटमाएर, शाइ होप, अलजारी जोसेफ, एविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पाल, रोवमैन पावेल, केमार रोच, मर्लोन सैमुअल्स, ओशाने थॉमस।
 
टी-20 टीम : 
 
कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फेबियन एलेन, डेरेन ब्रैवो, शिमरोन हेटमाएर, एविन लुईस, ओबेड मैकाय, एशले नर्स, कीमो पाल, खारी पियरे, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन, आन्द्रे रसेल, शेरफाने रदरफोर्ड, ओशाने थामस। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया के चैम्पियन बनने के बाद भारत अंडर-19 की टीम भी एशिया कप विजेता