Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पुजारा के पिता की सख्ती में अब कमी आई

हमें फॉलो करें पुजारा के पिता की सख्ती में अब कमी आई
गाले , रविवार, 30 जुलाई 2017 (22:41 IST)
गाले। सौराष्ट्र रणजी क्रिकेटर अरविंद पुजारा ने अपने बेटे चेतेश्वर के कैरियर में जो योगदान दिया है, उससे सभी परिचित हैं और अब यह भारतीय खिलाड़ी अपने 50वें टेस्ट की तैयारी में है। तीसरे नंबर का यह ‘डिपेंडेबल’ बल्लेबाज इस बात से खुश है कि उनकी सबसे ज्यादा आलोचना करने वाले पिता अब इतने सख्त नहीं हैं, जितने वह हुआ करते थे।
 
पुजारा ने अपने पिता के योगदान के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरे पिता हमेशा मेरे सर्वश्रेष्ठ और खराब आलोचक रहे हैं। कभी-कभार वह काफी आलोचना करते हैं लेकिन अब हमारी आपसी समझ ऐसी हो गई है जिसमें हम हमेशा बातचीत के बाद निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं। और अब वह इतने ज्यादा सख्त नहीं हैं।’ 
 
अभी तक पुजारा ने 49 टेस्ट मैचों में 52.18 के औसत से 3966 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं। इन शतकों में नवीनतम गाले में समाप्त हुए पहले टेस्ट में बना था, जिसमें भारत ने चार दिन के अंदर 304 रन से जीत दर्ज की थी।
 
पुजारा ने कहा, ‘अभी तक का सफर शानदार रहा है। देश के लिए 50वें टेस्ट मैच में खेलना मेरे लिए गर्व का क्षण है। हां, इसमें उतार चढ़ाव रहे हैं लेकिन मेरी हाल की अच्छी फार्म को देखते हुए मैं अपने 50वें टेस्ट में कुछ रन जुटाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’ 
 
पुजारा के लिए उनका सात साल का अंतरराष्ट्रीय कॉरियर 2015 तक मुश्किलों भरा रहा। शुरुआती चरण में उन्हें घुटने की चोट का सामना करना पड़ा।
 
उन्होंने कहा, ‘चोटिल होना मेरे कॅरियर का सबसे चुनौतीपूर्ण समय रहा। मैं घुटने की चोट के कारण छह महीने तक बाहर रहा और फिर दोबारा 2011 में मैं फिर छह महीने के लिए बाहर हो गया। मैं पूरे साल नहीं खेल सका, जो मेरे लिए काफी कठिन था।’ 
 
पुजारा ने कहा, ‘जब आप चोटिल होते हो तो आपको दोबारा से लय में आने की जरूरत होती है। चोट मेरे करियर का सबसे कठिन हिस्सा थी लेकिन अब मैं इससे बाहर निकल गया हूं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेडरर ने विंबलडन खिताब को दिया यह नाम