बेंगलुरु। 'श्रीमान भरोसेमंद' चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 131 रनों की बदौलत सौराष्ट्र ने कर्नाटक को 5वें और अंतिम दिन सोमवार को 5 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली। सौराष्ट्र का 3 फरवरी से शुरू होने वाले फाइनल मुकाबले में विदर्भ से मुकाबला होगा।
सौराष्ट्र की टीम 2015-16 के बाद फाइनल में पहुंची है। सौराष्ट्र का यह ओवरऑल तीसरा फाइनल है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान में रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के 5वें दिन लंच से पहले ही सौराष्ट्र ने कर्नाटक को मात दे दी। पुजारा को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
सौराष्ट्र के सामने 279 रनों का लक्ष्य था और उसने 5 विकेट पर 282 रन बनाकर जीत हासिल की। पुजारा ने 266 गेंदों में 17 चौकों की मदद से नाबाद 131 रन बनाए जबकि शेल्डन जैक्सन ने 217 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 214 रनों की मैच विजयी साझेदारी हुई जिसने मैच का रुख सौराष्ट्र की ओर मोड़ दिया।
सौराष्ट्र ने सुबह 3 विकेट पर 224 रनों से आगे खेलना शुरू किया था। पुजारा ने 108 और जैक्सन ने 90 रनों से पारी को आगे बढ़ाया। सौराष्ट्र ने 2 विकेट और गंवाने के बाद लक्ष्य को हासिल कर लिया।