चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर, केदार जाधव आईपीएल से बाहर

Webdunia
सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (19:39 IST)
चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के पहले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनसनीखेज जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर है। आईपीएल के इस सीजन के पहले ही मैच के आखिरी ओवर में छक्के और चौके लगाकार जीत का स्वाद चखाने वाले केदार जाधव चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं।


वे इस सत्र के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने केदार जाधव को 7 करोड़ 40 लाख में खरीदा था और यह धोनी की सबसे महंगी डील मानी जा रही थी। धोनी ने जाधव पर जो दांव खेला था, उसकी कुछ हद तक वसूली तो पहले ही मैच में हो गई।

केदार जाधव मुंबई के खिलाफ चोटिल होने के बाद फिर से मैदान पर लौटे और 20वें ओवर की चौथी गेंद पर जाधव ने छक्का और फिर पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर चेन्नई की टीम को जश्न मनाने का मौका दे दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच माइकल हसी ने कहा कि जाधव की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है।

हसी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा कि दुर्भाग्य से केदार जाधव इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी हैमस्ट्रिंग के स्कैन की रिपोर्ट सही नहीं आई है। मुझे लगता है कि यह ग्रेड दो की चोट है। वह कुछ समय तक खेल से बाहर रहेंगे।

हसी के अनुसार, हमने अभी तक उनकी जगह पर किसी अन्य का चयन नहीं किया है। हम प्रक्रिया के हिसाब से चलेंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़ा नुकसान है। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। मध्यक्रम में वे हमारे प्रमुख खिलाड़ी थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख