Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लचर लंकाई गेंदबाजी सुधारने के लिए 4 साल बाद फिर कोच बने चामिंडा वास

Advertiesment
हमें फॉलो करें लचर लंकाई गेंदबाजी सुधारने के लिए 4 साल बाद फिर कोच बने चामिंडा वास
, शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (23:01 IST)
कोलंबो:श्रीलंका के महानतम गेंदबाजों के बारे में अगर कोई सोचे तो सिर्फ दो नाम ही जेहन में आते हैं एक है ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम दूसरा है बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चामिंडा वास का नाम।
 
श्रीलंका के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास श्रीलंका के नए गेंदबाजी कोच बन गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने आगामी वेस्ट इंडीज दौरे से पहले शुक्रवार को यह घोषणा की। अपने कोचिंग करियर में वह दूसरी बार श्रीलंका टीम की गेंदबाजी सुधारने का प्रयास करेंगे।
 
श्रीलंका की गेंदबाजी के खस्ता हाल का अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि लंका का एक भी गेंदबाज आईसीसी टेस्ट या वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में नहीं दिखता है। वास के सामने एक बार फिर गेंदबाजी स्तर को सुधारने की चुनौती रहेगी। 
 
डेविड सकर के निजी कारणों से गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद वास को नियुक्त किया गया है। सकर को 2019 में यह पद दिया गया था। वास इससे पहले श्रीलंका के हाई-परफॉरमेंस सेंटर में तेज गेंदबाजी कोच के रूप में कार्यरत थे। वास ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 111 मैचों में 355 टेस्ट विकेट और 322 मैचों में 400 एकदिवसीय विकेट लिए हैं।
 
श्रीलंका को तीन मार्च से होने वाले विंडीज दौरे में में तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। सभी मैच एंटिगा में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।
 
चामिंडा वास ने साल 2009 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था और वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखा। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उनकी वनडे में भी अनदेखी की और उन्हें साल 2011 के विश्वकप में स्थान नहीं दिया। वास ने बार-बार कहा था कि उनका लक्ष्य विश्व कप में खेलना है। उन्हें 30 संभावितों में जगह मिली थी लेकिन अंतिम टीम में उनका चयन नहीं किया गया।
 
विश्वकप में श्रीलंका फाइनल तक पहुंची लेकिन कप नहीं जीत पायी। साल 2011 में ही चामिंडा वास ने वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया।
 
 साल 2017 में चम्पका रामनायके ने व्यक्तिगत कारणों से जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ सीरीज के बाद गेंदबाजी कोच पद से 2 साल के कार्यकाल के बाद इस्तीफा दे दिया था। चामिंडा वास इसके बाद टीम के नए गेंदबाजी कोच बन गए थे। हालांकि वह भी जल्द ही इस ही कारण से पद से हट गए थे अब वह फिर से श्रीलंका टीम के गेंदबाजी कोच का कार्य संभालने जा रहे हैं।(वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

15 करोड़ रूपए को डॉलर में नहीं बदल पाए जैमिसन, रिचर्डसन को 14 करोड़ मिलने पर नहीं हुआ विश्वास