दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज ने जीते छ: अवॉर्ड

Webdunia
रविवार, 3 जून 2018 (19:09 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के वार्षिक क्रिकेट पुरस्कारों में एक बार फिर अपना दबदबा बनाते हुए नौ में से छह पुरस्कारों पर कब्जा कर लिया और साथ ही वह 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बन गए।

विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रबाडा ने दूसरी बार 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड जीता। हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी 20 क्रिकेटर चुना गया।

रबाडा को 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर', 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर', 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर', 'प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर', 'फैंस प्लेयर ऑफ द ईयर' और 'डिलीवरी ऑफ द ईयर' चुना गया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के वार्षिक पुरस्कार समारोह में दूसरी बार छह पुरस्कार जीते।


वह इससे पहले 2016 में भी छह अवॉर्ड जीतने का करिश्मा कर चुके हैं। 23 वर्षीय रबाडा को 2016 में भी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। वह यह पुरस्कार दो बार हासिल करने वाले दिग्गज क्रिकेटरों हाशिम अमला, जैक्स कैलिस, मखाया एनतिनी और डिविलियर्स के एलीट वर्ग में शामिल हो गए हैं।

रबाडा ने 2017 में 57 विकेट लिए थे जबकि इस साल वह सात टेस्ट मैचों में 38 विकेट लेकर शीर्ष पर चल रहे हैं। पुरुष वर्ग में शेष तीन अवॉर्ड डिविलियर्स, डेविड मिलर और ऐडन मार्करम के हिस्से में गए। डीविलियर्स को साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी 20 क्रिकेटर चुना गया।

डेविड मिलर को बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ ट्वंटी 20 शतक के लिए ऑलवेज ओरिजनल अवॉर्ड मिला जबकि मार्करम को इंटरनेशनल न्यूकमर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। महिला वर्ग में डेन वान निकर्क को वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। लॉरा वॉलवर्ट को प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। क्लो टायरन को महिला ट्वंटी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

अगला लेख
More