भारत की आधी टीम ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पर भारी, गाली का जवाब जीत से

समय ताम्रकर
मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (13:23 IST)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को मुंह छिपाने की जगह नहीं मिल रही होगी, जिन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरिज के पहले कहा था कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई टीम चारों टेस्ट मैचों में धूल चटा देगी। सीरिज का पहले मैच में जब भारतीय टीम 36 रनों पर आउट होकर तंबू में जा बैठी तो लगा कि वॉन का अंदाजा सही बैठेगा। विराट कोहली भी इस टेस्ट के बाद अनुष्का के पास भारत पहुंच गए और इसको लेकर भी खूब ले-दे मची कि कप्तान जहाज छोड़ कर भाग गया। 
 
टीम इंडिया के मेन खिलाड़ी घायल होने लगे। शमी, ईशांत, उमेश, अश्विन को बाहर बैठना पड़ा। पंत, साहा जैसे आधे-अधूरे खिलाड़ियों के खेले। हालत ये हो गई थी कि टी. नटराजन, जिसे प्रैक्टिस गेंदबाज के बतौर ऑस्ट्रेलिया में रोका गया था उसे खिलाना पड़ा। मजाक तो ये चल पड़ा था कि 11 खिलाड़ी फिट नहीं हुए तो रवि शास्त्री को खिलाना नहीं पड़ जाए।
 
लेकिन, सलाम शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को जिन्होंने सीनियर खिलाड़ियों की कमी नहीं महसूस होने दी। बड़बोले ऑस्ट्रेलियाइयों के दबाव में नहीं आए। 

दर्शकों की गाली का जवाब अपने खेल से दिया। किस-किस को श्रेय दिया जाए। नए कप्तान आजिंक्य रहाणे को जिन्होंने 36 रनों पर सिमटी टीम को पाताल से निकाल आकाश तक पहुंचा दिया। युवा शुभमन गिल को, जिसने ऑस्ट्रेलिया तेज पिचों पर तेज गेंदबाजों को बखूबी झेला, ऋषभ पंत को जिसने ऑस्ट्रेलिया खेमे को हमेशा दबाव में लाया, सिराज-नटराजन-ठाकुर-सुंदर जैसे युवा गेंदबाजों को जिन्होंने स्मिथ-वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों को चैन की नींद नहीं सोने दिया। पूरी टीम ने विपरीत हालातों में यू-टर्न लेते हुए हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया। 
 
यह जीत इसलिए भी अहम हो जाती है कि हम अधूरी टीम से खेले। यह जीत इसलिए भी अहम हो जाती है कि इस बार वॉर्नर और स्मिथ जैसे धुरंधर भी ऑस्ट्रेलिया में शामिल थे। यह जीत इसलिए भी अहम हो जाती है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने हमारे खिलाड़ियों को गाली बकी, यह जीत इसलिए भी अहम हो जाती है कि दर्शकों ने भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार किया। इन सब बातों का मुंह तोड़ जवाब केवल और केवल जीत से ही दिया जाता था और इन युवा खिलाड़ियों ने सीरिज को 2-1 से अपने नाम किया। लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाइयों को उनके घर में घुस कर मात दी। 
 
सलाम तो राहुल द्रविड़ का भी बनता है। माइक पहन कर राय देने के बजाय उन्होंने मैदान संभाला। युवाओं के बीच पसीना बहाया। उन्हें खेल की बारीकियां सिखाने का कठिन काम किया। बैंच स्ट्रैंथ इतनी मजबूत कर दी कि जब हमारे खास खिलाड़ी बाहर हो गए तो उनकी कमी महसूस नहीं हुई। बैंच पर बैठे खिलाड़ी ही धुरंधरों को धूल चटा आए। 
 
हंसी तो वॉन जैसे कुछ दिग्गजों पर आ रही है जो मन में आया उसे बके जा रहे थे। उन्हें टीम इंडिया ने जवाब दे दिया है कि टीम इंडिया तो छोड़ो बैंच स्ट्रैंथ को भी अंडरएस्टीमेट करने का नहीं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

विराट कोहली कैसे पहुंचे Fab 4 के अंतिम पायदान पर, 4 साल में 2 टेस्ट शतक के साथ यह भी रहा कारण

IND vs AUS : इन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाने पर होगा ऑस्ट्रेलिया का ध्यान

IND vs BAN :149 रनों पर भारतीय पेस बेट्री ने चेपॉक पर समेटी बांग्लादेश की पहली पारी

जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 400 विकेट, कपिल देव, मोहम्मद शमी जैसे खास गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

चेन्नई में छठा टेस्ट शतक जमाकर रविचंद्रन अश्विन ने की महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी

अगला लेख
More