Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ब्रायन लारा ने विराट की तुलना सुपर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की

हमें फॉलो करें ब्रायन लारा ने विराट की तुलना सुपर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की
, सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (18:25 IST)
वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाजों मेंसे एक बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने टीम इंडिया के कप्तान विराट (virat kohli) क्रिकेट की तुलना पुर्तगाली पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) से कर डाली है, जिनका फुटबॉल की दुनिया में बहुत ऊंचा मुकाम है।
 
ब्रायन लारा कहते है, 'मुझे लगता है कि विराट ने आज जो भी कुछ उपलब्धियां हासिल की है उन सभी के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। मुझे नहीं लगता कि विराट लोकेश राहुल और रोहित शर्मा से ज्यादा प्रतिभाशाली हैं लेकिन उनकी तैयारी करने का तरीका इन दोनों से बहुत ही अलग है।' 
webdunia
ब्रायन लारा ने विराट कोहली की तारीफ में पुल बांधते हुए कहा है कि वो क्रिकेट की दुनिया के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। उन्होंने राहुल की भी तारीफ करते हुए कहा है कि ये खिलाड़ी भी विराट से कुछ कम नहीं है। लारा ने आगे यह भी कहा कि कोहली के पास जो तकनीक है उसकी मदद से वे अपनी बल्लेबाजी में चार चांद लगा सकते हैं।
webdunia

उन्होंने आगे कहा कि उनकी शारीरिक स्थिति और उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहद शानदार हैं। 50 वर्षीय लारा जिन्होंने टेस्ट में 12,000 रन बनाए हैं उन्हें लगता है कि विराट लंबे समय तक बल्लेबाजी कर करते है। 
webdunia
लारा यह भी कहते है कि कोहली की तकनीक शानदार हैं। वो ऐसे खिलाड़ी है जो हमेशा लंबी पारियां खेलते हैं और आगे भी खेलते रहेंगे। क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कहा जाता है कि जो खिलाड़ी 50 का औसत पार कर लेता है उसमें जरूर कुछ खास बात होती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार Virat Kohali, गेंदबाजों में 6ठें पायदान पर खिसके Jasprit Bumrah