Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली ने विकेट पर खूंटा गाड़ा, भारत पहले टेस्ट में जीत से 84 रन दूर

हमें फॉलो करें विराट कोहली ने विकेट पर खूंटा गाड़ा, भारत पहले टेस्ट में जीत से 84 रन दूर
, शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (23:25 IST)
बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। भारत जीत से महज 84 रन दूर है और 2 दिन का खेल अभी खेला जाना बाकी है। विराट कोहली 43 और दिनेश कार्तिक 18 रन पर नाबाद हैं। भारत ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक 5 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं जबकि जीत के लिए उसे 194 रनों का लक्ष्य मिला था।


ईशांत शर्मा ने झटके पांच विकेट : ऑलराउंडर कुरेन के अर्धशतक (65 गेंदों 63 रन) की मदद से इंग्लैंड ने  दूसरी पारी में 180 रन बनाए। पहली पारी में 13 रनों की उसे बढ़त मिली थी। भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने पांच और अश्विन ने 3 विकेट झटके। इंग्लैंड ने पहली पारी 287 रन बनाए थे जबकि भारत की पहली पारी 274 रनों पर समाप्त हुई थी। 

अश्विन के रूप में पांचवां विकेट आउट : इंग्लैंड के गेंदबाज यहां पर काली बदली का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। जेम्स एंडरसन की गेंद अश्विन (13) के बल्ले को छूती हुई विकेटकीपर बेयरस्टो के दस्तानों में समा गई। भारत ने पांचवां विकेट 24.3 ओवर में 76 के स्कोर पर खोया। 29 ओवर में भारत का स्कोर 98/5। 

भारत का चौथा विकेट गिरा : भारत ने चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे (1) का गंवाया। कुरेन की गेंद पर वे एक खराब शॉट्स खेलने गए और विकेटकीपर बेयरस्टो ने कैच लपकने में कोई चूक नहीं की। हालांकि इस निर्णय के लिए तीसरे अंपायर का सहारा लिया गया। भारत ने 21.4 ओवर में 63 रन के कुल स्कोर पर चौथा विकेट खोया।

दूसरी पारी में भारत की खराब शुरुआत : जीत के लिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। स्टुअर्ट ब्रॉड ने मुरली विजय (6) को पगबाधा आउट किया जबकि शिखर धवन (13) को कैच आउट करवाया। 
 
7.3 ओवर में भारत के 27 रन के स्कोर पर 2 विकेट आउट हो गिर चुके थे। इसके बाद केएल राहुल (13) को बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेयरस्टो के दस्तानों में झिलवाया। भारत 46 रन पर 3 विकेट गंवा चुका है। विकेट पर विराट कोहली 13 और अजिंक्य रहाणे 0 पर नाबाद हैं।
webdunia
ईशांत शर्मा के कॅरियर के 244 विकेट : ईशांत शर्मा ने आज इंग्लैंड की दूसरी पारी में 13 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने एक विकेट हासिल किया था। इस तरह उन्होंने अपने टेस्ट कॅरियर में कुल 244 विकेट प्राप्त किए और वे भारत की तरफ से 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले नौंवे गेंदबाज बन गए हैं।
 
200 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज : ईशांत के पूर्व भारत के लिए 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं बिशन सिंह बेदी, बीएस चंद्रशेखर, कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान, और रविचंद्रन अश्विन। सनद रहे कि इस समय ईशांत के अलावा अश्विन अभी टीम का हिस्सा हैं।  
 
आज मैच में कई नाटकीय पहलू देखने को मिले। एक समय भारतीय गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए थे लेकिन आठवें विकेट के लिए कुरेन ने दो बड़ी साझेदारी करके इंग्लैंड को बचा लिया। कुरेन ने राशिद के साथ आठवें विकेट के लिए 48 रनों की और ब्रॉड (11) के साथ नौंवे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी निभाई।
 
कुरेन इंग्लैंड के अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए लेकिन तब तक वे स्कोर को 180 रनों तक पहुंचा चुके थे। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी में 53 ओवरों का सामना किया। ईशांत शर्मा ने 13 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि अश्विन ने 21 ओवर में 59 रन की कीमत पर 3 विकेट लेने में सफल रहे।

इंग्लैंड को पहली पारी में 13 रनों की बढ़त मिली थी। भारत ने इंग्लैंड के 287 रन के जवाब में कल 274 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों ने लंच से पहले ही इंग्लैंड के पटिए उलाल कर दिए थे। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर था छह विकेट खोकर 86 रन। 
 
इंग्लैंड ने सुबह एक विकेट पर नौ रन से आगे खेलना शुरू किया और खेल के पहले सत्र में पांच विकेट गंवाए। अश्विन ने इन पांच विकेट में से 2 और ईशांत ने 3 विकेट झटके।   
webdunia
अश्विन ने सुबह कीटन जेनिंग्स (8) और कप्तान जो रुट (14) को निपटाया जबकि ईशांत ने डेविड मलान (20), विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो (28) और बेन स्टोक्स (6) को पैवेलियन की राह दिखाई। 
 
भारत ने स्लिप और नजदीकी क्षेत्ररक्षण में शानदार कैच लपके। लोकेश राहुल ने जेनिंग्स और रुट, अजिंक्य रहाणे ने मलान, शिखर धवन ने बेयरस्टो और कप्तान विराट कोहली ने स्टोक्स के कैच लपके। ईशांत ने जोस बटलर (1) को दिनेश कार्तिक के दस्तानों में समाकर इंग्लैंड का सातवां विकेट पैवेलियन लौटाया। तब स्कोर 87 रन था।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खेलों के लिए बजट आवंटन-सुविधाएं बढ़ाने की मांग