Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

11 फरवरी को हो सकती है आईपीएल 2021 के लिए नीलामी

हमें फॉलो करें 11 फरवरी को हो सकती है आईपीएल 2021 के लिए नीलामी
, गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (17:13 IST)
मुंबई: कोरोना महामारी के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल के 13वें संस्करण के सफल आयोजन के बाद 2021 में इसके अगले संस्करण को भारत में ही आयोजित करने को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं जिसके लिए 11 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है।(फोटो सौजन्य- UNI)
 
आईपीएल की संचालन परिषद की हाल में वर्चुअल बैठक हुई थी लेकिन आईपीएल के चौदहवें संस्करण के लिए तारीखों और मैच के आयोजन के लिए स्थानों के चयन को लेकर अभी तक अंतिम फैसला नहीं किया गया है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) यह स्पष्ट कर चुका है कि 2021 आईपीएल में आठ टीमें ही हिस्सा लेंगी।
 
आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की एक दिन की नीलामी की प्रक्रिया कहां आयोजित की जायेगी उस स्थान को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है। हालांकि भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच इस नीलामी का आयोजन किया जायेगा। पहला मैच पांच से नौ फरवरी के बीच खेला जायेगा जबकि दूसरा मैच 13 से 17 फरवरी के बीच होगा।
 
आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी को लेेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज बृजेश पटेल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्य समिति विचार विमर्श कर रही है। इस समिति में पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा भी शामिल हैं। भारत में कोरोना महामारी के खतरे के बीच खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया यूएई में आयोजित की जा सकती है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2021 की शुरुआत भारत ने की लचर फील्डिंग से, छोड़ा कैच और रन आउट