भुवनेश्वर ने कहा, सैनी जैसे युवा के मार्गदर्शन के लिए हमेशा तैयार हूं

Webdunia
रविवार, 4 अगस्त 2019 (16:33 IST)
लॉडेरहिल (अमेरिका)। नवदीप सैनी जैसी बेहतरीन प्रतिभा के आने से खुश भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि वे राष्ट्रीय टीम में ऐसे युवाओं के मार्गदर्शन के लिए हमेशा तैयार हैं।
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को पहले टी-20 मुकाबले में 29 साल के भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। अगर आप प्रदर्शन नहीं भी कर सकते, फिर भी आपको अपना योगदान देना होता है।
 
उन्होंने कहा कि जब नवदीप सैनी और खलील (अहमद) जैसे युवा खिलाड़ी अच्छा करते हैं, तो आप हमेशा उनसे बात करना चाहते हैं। आप उन्हें सहज बनाना चाहते हैं। यह पहली चीज है, जो मैं करना चाहता हूं और मैं हमेशा उनका मार्गदर्शन करता हूं।
 
वे पदार्पण मैच में 17 रनों पर 3 विकेट लेने से सैनी से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में आने से ठीक पहले वह वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ भारत 'ए' के लिए खेला था। इसी वजह से उसने अच्छा प्रदर्शन किया। जब आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करते हैं तो यह आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है।
 
भारतीय टीम के वरिष्ठ गेंदबाज ने कहा कि उसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उसने खुद को लगातार साबित किया है। वह आईपीएल और भारत 'ए' के लिए काफी क्रिकेट खेलता है। जब वह (राष्ट्रीय) टीम में आया तो उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ था।
 
एकदिवसीय से टी-20 प्रारूप में बदलाव करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें ज्यादा मानसिक बदलाव करने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि टी-20 और एकदिवसीय लगभग एक जैसे हो गए हैं। प्रारूप अलग है लेकिन आपको एक जैसी ही गेंदबाजी करनी होती है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

लौट के अश्विन चेन्नई को आए, अन्ना की 9.75 करोड़ में हुई घर वापसी

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

अगला लेख
More