ब्रिस्टल। इंग्लैंड के ऑलराउंडर और आईपीएल सीजन-10 के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के बेन स्ट्रोक और एलेक्स हेल्स को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया और रातभर बैठाने के बाद सुबह छोड़ा। पुलिस के अनुसार क्लिफ्टन में मबारो नाइट क्लब के पास सोमवार को 2.35 बजे दुर्घटना हुई, जिसमें बेन स्ट्रोक और एलेक्स हेल्स ने हाथापाई की और चोट पहुंचाई थी। पुलिस के झमेले के कारण स्ट्रोक और हेल्स को बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवल में खेले जाने वाले चौथे वन-डे मैच में टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे।
पुलिस ने कहा कि बेन स्ट्रोक के हमले से घायल 27 साल के युवक को अलसुबह अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने शक के आधार पर इंग्लैंड की टेस्ट टीम के उपकप्तान स्ट्रोक्स के हाथ हेल्स को भी गिरफ्तार किया था, जिन्हें सुबह रिहा कर दिया गया।
इंग्लैंड चयनकर्ता मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम चुनने के लिए बैठक कर रहे हैं। एशेज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा भी बुधवार को की जाएगी। ईसीबी के डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रास ने कहा कि बेन स्ट्रोक की इस घटना का असर उनके चयन पर नहीं होगा और उनके नाम पर भी विचार किया जाएगा।
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्टल में रविवार को तीसरे वन-डे मैच में 124 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में बेन स्टोक्स ने 63 गेंदों पर 73 रन की उपयोगी पारी खेली थी। यही नहीं, उन्होंने जो रूट (84) के साथ 132 रन की साझेदारी भी निभाई थी। तीसरे वनडे मैच को जीतकर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज खिलाफ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरा वन-डे बारिश के कारण रद्द कर दिया था।
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी : सनद रहे कि आईपीएल सीजन-10 में राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स ने बेन स्ट्रोक को 14.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। बेन के बाद टाइमल मिल्स को 12 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने और कारसिगो रबाडा को 5 करोड़ रुपए में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था।