पहली बार बैजबॉल बेहाल होने पर बोले बेन स्टोक्स, निर्ममता क्या होती है?

WD Sports Desk
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (12:55 IST)
आक्रामक शैली में खेलने की ‘Bazball’ शैली अपनाने के बाद पहली बार टेस्ट श्रृंखला गंवाने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सोमवार को इन सुझावों को खारिज कर दिया कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ निर्मम रवैया नहीं अपनाया।भारत ने चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल की। भारत की जीत इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति के लिए करारा झटका है जिसकी अब चारों तरफ आलोचना हो रही है।

स्टोक्स से पूछा गया कि क्या भारत के खिलाफ इंग्लैंड का रवैया निर्मम नहीं था, उन्होंने कहा,‘‘निर्ममता। यह क्या है। यह खुद को कैसे पेश करती है। प्रत्येक अपने सर्वश्रेष्ठ इरादों के साथ मैच में उतरता है, जब इसका फायदा नहीं मिलता है तो लोग कहते हैं कि हम निर्मम नहीं हैं। जब आपकी रणनीति कारगर साबित होती है तो लोग कहते हैं कि हम निर्मम हैं।’’

स्टोक्स ने कहा कि निर्मम होने का अर्थ अक्सर गलत लगा दिया जाता है।उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘मैं वास्तव में इसे नहीं समझता। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि हमने वही करने की कोशिश की जो मैच जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ तरीका हो सकता था। इसे बेकार की टिप्पणी माना जा सकता है जब लोग कहते हैं कि हम पर्याप्त निर्मम नहीं थे। इसका क्या मतलब होता है।’’

जो रूट से कप्तानी संभालने वाले स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड ने ‘बैजबॉल’ रणनीति अपनाई तथा न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। पिछले साल एशेज में भी पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने वापसी करके श्रृंखला 2-2 से बराबर की थी।

स्टोक्स ने कहा,‘‘निश्चित तौर पर हम प्रत्येक मैच और प्रत्येक श्रृंखला जीतना चाहते हैं। यह पहली बार है जब हमें हार मिली, लेकिन आगे हमें कई श्रृंखलाएं खेलनी हैं। पराजित टीम का हिस्सा होना हमेशा निराशाजनक होता है।’’

स्टोक्स ने भारत की जीत का श्रेय रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन तिकड़ी को दिया।उन्होंने कहा,‘‘अश्विन, जडेजा और कुलदीप और उनके खिलाफ हमारे सामने जो परिस्थितियां थी, वे चुनौतीपूर्ण थी। उन्होंने अनुकूल परिस्थितियों में जिस तरह की गेंदबाजी की, इसका श्रेय उन्हें जाता है।’’

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन सोमवार को सुबह के सत्र में तीन ओवर करने के बाद मैदान पर नहीं उतरे लेकिन स्टोक्स ने कहा कि वह फिट हैं।उन्होंने कहा,‘‘जिम्मी फिट हैं। उनकी मांसपेशियों में थोड़ी अकड़न थी और फिर उनका इस मैच में आगे गेंदबाजी करने का कोई मतलब भी नहीं था।’’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

अगला लेख
More