टीम इंडिया के सिलेक्शन की यह 3 पहेलियां कैसे सुलझाएगा बीसीसीआई?

Webdunia
गुरुवार, 11 मार्च 2021 (15:37 IST)
अहमदाबाद:भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर में अपनी मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कई सवालों के जवाब ढूंढने उतरेगी।
 
भारत ने इंग्लैंड से चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से जीत ली है और वह इस विजय क्रम को छोटे फार्मेट में भी जारी रखना चाहेगा। भारत के सलामी बल्लेबाज और उप कप्तान रोहित शर्मा मानते हैं कि यह सीरीज टी-20 विश्व कप के लिए कोई रिहर्सल नहीं है, जबकि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की नजर में यह सीरीज विश्व कप के लिए सही संतुलन ढूंढने का एक अच्छा मौका है।

ओपनिंग में राहित के साथ कौन- राहुल या धवन?
टीम इंडिया को एक सही संयोजन ढूंढने के लिए इस सीरीज में कई सवालों के जवाब ढूंढने होंगे। पहला बड़ा सवाल ओपनिंग का है, जिसमें रोहित शर्मा के साथ उनका जोड़ीदार कौन होगा, टीम प्रबंधन को इस सवाल पर काफी मंथन करना होगा। रोहित की बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन के साथ काफी सफल जोड़ी रही है, लेकिन पिछले कुछ समय में शिखर का फाॅर्म उनके साथ नहीं है।

 
ओपनिंग में शिखर को कड़ी टक्कर दे रहे लाेकेश राहुल, जो आस्ट्रेलिया दौरे में विकेटकीपर बल्लेबाज रहे थे। राहुल ने आईपीएल के पिछले सत्र में काफी शानदार बल्लेबाजी की थी और फॉर्म के लिहाज से वह शिखर से आगे दिखाई दे रहे हैं। 2019 से टी-20 और आईपीएल को मिला कर देखा जाए तो शिखर ने 133.43 के स्ट्राइक रेट से 854 रन बनाए हैं, जबकि इसी दौरान राहुल ने 136.36 के स्ट्राइक रेट 960 रन बनाए हैं। इस दौरान शिखर का औसत जहां 40.66 रहा है, वहीं राहुल का औसत 87.27 रहा है।
 
अब यह टीम प्रबंधन को देखना है कि वह रोहित और शिखर की पुरानी तथा अनुभवी जोड़ी पर भरोसा करता है या फिर राहुल को ओपनिंग में आजमाता है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का भी मानना है कि ओपनिंग में रोहित के साथ राहुल काे उतारा जाना चाहिए।

नंबर 4 पर श्रेयस या सूर्यकुमार यादव
ओपनिंग के बाद दूसरा सवाल मध्यक्रम को लेकर है। सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। सूर्य ने पिछले आईपीएल ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। यदि सूर्य को टीम में लिया जाता है तो श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है। अय्यर ने हालांकि हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में दो शतक जमाए थे और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। अय्यर और सूर्य दोनों ही मुंबई की टीम के साथी हैं।

 
विकेटकीपिंग राहुल करेंगे या पंत
भारतीय टीम प्रबंधन को विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में भी गहराई से सोचना है। ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे में छोटे फार्मेट से बाहर रहे थे, जबकि राहुल ने कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। पंत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैच विजय प्रदर्शन किया और मौजूदा फाॅर्म के आधार पर वह छोटे फार्मेट में टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। यदि पंत विकेटकीपर बनते हैं तो राहुल को एक बल्लेबाज के तौर पर उतरना होगा।
 
तेज गेंदबाजी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां भारत को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में नहीं खेले थे और वह टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल रहे हैं। बुमराह के साथ मोहम्मद शमी भी टी-20 सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में भारत का तेज आक्रमण कैसा होगा, यह एक दिलचस्प सवाल है।

 
भुवनेश्वर कुमार ने चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की है। उनके जोड़ीदार के रूप में शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी के बीच मुकाबला रहेगा। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो पाए हैं या नहीं यह सवाल भी टीम के सामने है। हार्दिक ने पिछले आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया दौरे में केवल बल्लेबाजी की थी। भुवनेश्वर भी चोट से उबर कर वापसी कर रहे हैं और वह दिसंबर 2019 के बाद से पहली बार खेलेंगे। स्पिन विभाग एक बार फिर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के हाथों में रहेगा। उनका साथ देने के लिए टीम प्रबंधन स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल में से किसी को आजमा सकता है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More