सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सलामी टेस्ट बल्लेबाज जो बर्न्स ने गुरुवार को कहा कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले अभ्यास मैच तैयारी की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होंगे। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3 दिवसीय 2 अभ्यास मैच खेलने हैं। पहला मैच छह दिसंबर से खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 11 दिसंबर से शुरू होगा।
बर्न्स ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, फोकस हमेशा मैच जीतने पर रहता है। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते समय भी हम टेस्ट श्रृंखला की तैयारी और भारत पर दबाव बनाने के इरादे से ही उतरेंगे। हम कोशिश करेंगे कि भारतीय टीम लय नहीं बना सके। बर्न्स ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत के पास अच्छे गेंदबाज हैं और उन्हें अच्छी शुरुआत करनी होगी।
उन्होंने कहा, सलामी बल्लेबाजों की भूमिका अहम होगी। कई बार रन बनाने से ज्यादा गेंदों को खेलकर दबाव कम करना भी काफी जरूरी होता है। भारत के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और वे कड़ी चुनौती पेश करेंगे। हम उन्हें हलके में नहीं ले सकते। हमें अच्छी तैयारी के साथ उतरना होगा।(भाषा)