Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

98 रनों की शानदार पारी खेलकर अजिंक्य रहाणे ने बड़ौदा को पहुंचाया फाइनल में

बड़ौदा को छह विकेट से हराकर मुम्बई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में

हमें फॉलो करें 98 रनों की शानदार पारी खेलकर अजिंक्य रहाणे ने बड़ौदा को पहुंचाया फाइनल में

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (15:15 IST)
अजिंक्य रहाणे (98) और कप्तान श्रेयस अय्यर (46) की तूफानी पारियों की बदौलत मुंबई ने शुक्रवार को हुये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ौदा को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।

बड़ौदा के 158 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई का पहला विकेट पृथ्वी शॉ (आठ) के रूप में गिरा। शॉ को हार्दिक पंड्या ने आउट किया। उस समय मुंबई का स्कोर मात्र 30 रन था। जीत की ओर बढ़ रही मुम्बई को 13वें ओवर में अतीत शेठ ने कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर बड़ौदा को दूसरी सफलता दिलाई। श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (46) रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 56 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से (98) रनों की पारी खेली। रहाणे को अभिमन्‍यु विक्रमसिंह राजपूत ने 17वें ओवर में आउट किया। सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर आउट हुये। मुम्बई ने 17.2 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। सूर्यांश शेगड़े ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर मुंबई को जीत दिलाई।

बड़ौदा की ओर से हार्दिक पंड्या,अतीत शेठ,अभिमन्‍यु विक्रमसिंह राजपूत और शाश्वत रावत ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा के लिए शाश्वत रावत और अभिमन्‍यु विक्रमसिंह राजपूत की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये अभी 23 रन ही जोड़े थे कि तीसरे ओवर में मोहित अवस्थी ने अभिमन्‍यु विक्रमसिंह राजपूत (नौ) को आउट कर मुम्बई को पहली सफलता दिलाई। बड़ाैदा का अगला विकेट कप्तान क्रुणाल पंड्या (30) के रूप में गिरा।

भानु पनिया (दो), हार्दिक पंड्या (पांच), विष्णु सोलंकी(छह) और अतीत शेठ 14 गेंदों में (22) रन बनाकर आउट हुये। शिवालिक शर्मा ने 24 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 36) रनों की पारी खेली। महेश पिठिया (छह) रन बनाकर नाबाद रहे। बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया।

मुंबई की ओर से सूर्यांश शेगड़े ने दो विकेट लिये। मोहित अवस्थी, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, तनुष कोटियान और अथर्व अंकोलेकर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'शतरंज का अंत हो गया है', क्रैमनिक ने गुकेश और लिरेन के खिलाफ उगला जहर