मंगलवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाै विकेट पर 246 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड ने जब 16.3 ओवर में तीन विकेट पर 65 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई और इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया।South Africa secure the final automatic ICC Men's @cricketworldcup spot following the first #IREvBAN ODI.
— ICC (@ICC) May 10, 2023
More https://t.co/ZxoRtQRPkK pic.twitter.com/gSEqtbr6Am
इसके जवाब में आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने पांचवें ओवर की समाप्ति तक 10 गेंदों के भीतर पॉल स्टर्लिंग (15) और कप्तान एंडी बालबर्नी (5) के विकेट गंवा दिए। हैरी टेक्टर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच के परिणाम के लिए आयरलैंड का कम से कम 20 ओवर खेलना जरूरी था।बांग्लादेश इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्वकप में पहले ही अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है। (एपी)The road to ICC @cricketworldcup 2023 is set
— ICC (@ICC) May 10, 2023
More https://t.co/ZxoRtQRPkK pic.twitter.com/xvuSCCtDVZ